चतरा : जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के चिरलौंगा स्थित जंगल में पेड़ से लटकता युवक-युवती का शव मिला है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम जंगल से जानवर चराकर लौट रहे चरवाहों की नजर शवों पर पड़ी. उन्होंने गांव के पूर्व मुखिया विजय चौबे को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.
घटनास्थल से मिले मोबाइल फोन से मृतकों की शिनाख्त की गयी. ग्रामीणों के अनुसार, मृत युवक का नाम प्रमोद यादव (पिता बालेश्वर यादव) था. वह बालूमाथ के सीरम गांव का रहनेवाला था. जबकि युवती निशा कुमारी बहैरडीह गांव (मैक्लुस्कीगंज) की रहनेवाली थी. दोनों के परिजनों को ग्रामीणों ने फोन कर घटना की जानकारी दे दी है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. हालांकि थाना प्रभारी सुधीर ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. जांच के बाद कारणों का खुलासा हो जायेगा.