गिद्धौर : बीडीओ पूनम कुजूर ने प्रखंड सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक की. इसमें मनरेगा समेत अन्य योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की. बीडीओ ने कहा कि योजनाओं के निरीक्षण में मनरेगा मेट योजना स्थल पर अनुपस्थित मिले हैं. सभी योजना पर मेट को मौजूद रखने का निर्देश पंचायत सेवकों व ग्राम रोजगार सेवकों को दिया गया.
ऑनलाइन में कई ऐसे मनरेगा मजदूर हैं, जिनकी आयु से अधिक इंट्री हो गयी है, इसे 24 घंटे के अंदर ठीक करने की बात कही. बागवानी योजना के दूसरे वर्ष में मरे हुए पौधे के साथ-साथ अन्य सामग्री का डिमांड प्रखंड से सभी पंचायत को सुनिश्चित करने को कहा गया.
बैठक में वैसे कूप जो भौतिक रूप से पूर्ण है उसे कनीय अभियंता व सहायक अभियंता द्वारा मापी पुस्तिका पंचायत को उपलब्ध नहीं करायी गयी हैं उनकी सूची प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
वैसे मनरेगा मजदूर जिनका खाता अनफ्रीज है. उसे दो दिन के अंदर फ्रीज करने का निर्देश रोजगार सेवकों को मिला. रिजेक्ट ट्रांजैक्शन को दो दिन के अंदर सबसे शत प्रतिशत भुगतान करने को कहा गया. बैठक में पंचायत सचिव मो. नसीम उद्दीन अंसारी, लखन यादव, विनोद कुमार गुप्ता, कमलेश कुमार वर्मा,रोजगार सेवक गोविन्द दांगी, स्वर्णलता कुमारी, उर्शिला टूटी, टेकनारायण राम सहित अन्य उपस्थित थे.