पांच वर्षों में राज्य का काफी विकास हुआ
Advertisement
वंशवाद की राजनीति से ऊब चुकी है जनता
पांच वर्षों में राज्य का काफी विकास हुआ सुनील सिंह मान चुके है अपनी गलती, उन्हें माफ कर उनका समर्थन करें चतरा :राज्य की जनता वंशवाद की राजनीतिक से ऊब चुकी है. दुनिया में पीएम ने भारत का नाम ऊंचा किया है. भारत विश्व शक्ति बनने के लिए आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी विकास […]
सुनील सिंह मान चुके है अपनी गलती, उन्हें माफ कर उनका समर्थन करें
चतरा :राज्य की जनता वंशवाद की राजनीतिक से ऊब चुकी है. दुनिया में पीएम ने भारत का नाम ऊंचा किया है. भारत विश्व शक्ति बनने के लिए आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी विकास व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहे है. भारत को आंख दिखाने वाले के घर-घर में घुस कर मारने का काम मोदी कर रहे है.
उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को थाना मैदान के समीप आयोजित चुनावी सभा को में कही. सीएम भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह के नामांकन में शामिल होने चतरा पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका व इजराइल के बाद तीसरा देश बन गया है, जो दूसरे देश में घुस कर मारता है.
केंद्र व राज्य की सरकार चतरा जिला को उग्रवाद मुक्त करने का कार्य किया है. पूर्व की सरकार के कार्यकाल में जगह-जगह बम ब्लास्ट होते थे. पर जब से पीएम मोदी बने है, तब से पुलवामा व उरी घटना के 12 दिनों के अंदर बदला लिया गया. हमारी सरकार महिलाओं के सम्मान में घर-घर शौचालय बना रही है. 2022 तक सभी को पीएम आवास मिलेगा. आदर्श आचार संहिता समाप्त होते 32 हजार गांवों में पाइप लाइन से पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. स्थानीय नीति का लाभ राज्य के लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गांव-गांव में बिजली पहुंचायी है.
सीएम ने महागठबंधन को मिलावटी महागठबंधन कहा. एनडीए झारखंड की सभी लोकसभा सीट जीतेगी. आदिवासी जात-पात नहीं, विकास चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बरसात के पूर्व पांच-पांच हजार रुपये प्रति एकड़ खाते में भेजा जायेगा. सीएम ने कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है. सांसद ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.
माफी देकर उनका समर्थन करें. सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि 67 साल में चतरा में रेल लाइन नहीं आयी. हमने पांच साल में चतरा जिले में रेल लाइन ले आया. 2019 में ही पैसेंजर ट्रेन चलाउंगा. कुछ भूल मुझसे हुई है, उसे माफ करें. अब ऐसा नहीं होगा.
अब जनता के दरबार में हमेशा रहेंगे. उन्होंने पांच वर्षों में किये गये कई उपलब्धियां गिनायी. इसके अलावा प्रभारी मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, लोकसभा प्रभारी विरेंची नारायण, चतरा विधायक जयप्रकाश भोगता, मनिका के हरेकृष्ण सिंह, बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, जनार्दन पासवान, योगेंद्र बैठा, राजधानी यादव, वरिष्ठ नेता युगल किशोर खंडेलवाल समेत कई लोगों ने संबोधित किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा व संचालन प्रवीणचंद्र पाठक ने किया. कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement