चतरा : उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह बुधवार को समाहरणालय में प्रेस कांफ्रेंस कर जून माह में जिले में किये गये कार्यों की जानकारी दी. ग्राम स्वराज योजना फेज टू के तहत 310 गांवों में सात योजना को 15 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है. इस योजना के तहत दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को चिह्नित कर टीकाकरण कराया जायेगा. सौभाग्य योजना के तहत सर्वे कराया गया, जिसमें 60 हजार घरों में बिजली पहुंचाना है. भारत व राज्य सरकार के कई सचिव स्तर के पदाधिकारी जिले में संचालित योजनाओं का निरीक्षण कर चुके हैं. आदिवासी जन्म उत्थान का कार्य शुरू किया गया है, जिले में 94 आदिवासी गांवों में ग्राम स्वराज का कार्य चल रहा है.
उपायुक्त ने कहा कि इस माह हर मंगलवार को प्रखंडों में कैंप लगाकर पेंशन, खाता खोलने, गव्य विकास जैसे कार्यों का निष्पादन किया जायेगा. सामाजिक सुरक्षा के तहत मई 2018 में 67 हजार 141 व जून माह में 522 पेंशनधारियों के खाता में राशि भेजी गयी. 10 हजार 827 छात्रों को एक करोड़ 67 लाख 81 हजार रुपये छात्रवृत्ति, पोशाक व किताब के लिए छात्रों के खाता में स्थानांतरित कर दिया गया है. पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा आंगनबाडी केंद्रों में 216 व विद्यालयों में 193 नलकूप निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया हैं. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 379 लाभुकों की स्वीकृति दी गयी हैं, जिसमें इस वित्तीय वर्ष में 121 लाभुकों की स्वीकृति दे दी गयी है. मुख्यमंत्री लाडली योजना के तहत 129 आवेदन स्वीकृति की प्रक्रिया में हैं. जिला परिषद द्वारा 157 योजना चल रही हैं, जिसमें 151 पूर्ण कर लिया गया हैं.
उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कई ब्रिज का निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया में हैं. लावालौंग प्रखंड के हेसल पीडब्ल्यूडी पथ से खैवा बंदारू पर्यटक स्थल तक व टुनगुन मोड़ से माली करमा मोड़ तक पथ निर्माण कार्य चल रहा हैं. सिमरिया प्रखंड के मनातू एनएच 100 से कान्हुखाद दासु पहाड़ी तक पथ का कार्य चल रहे हैं. मत्स्य विभाग द्वारा वेद व्यास आवास योजना, मत्स्य प्रसार योजना, प्रशिक्षण कार्यक्रम व मच्छुआरा बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है.
श्री सिंह ने कहा कि कल्याण विभाग के दोनों खाता को सील कर दिया गया है. घोटाले की राशि को वापस करने का प्रयास किया जा रहा है. पदाधिकारी व कर्मचारी पर प्रपत्र गठित करने के लिए सरकार को पत्र लिखा गया हैं. बैंक के जोनल मैनेजर को भी पत्र लिखा गया हैं. विपक्षी दलो द्वारा गुरुवार को बंद बुलायें जाने पर कहा कि प्रशासन की ओर से पूरी तैयार कर ली गयी हैं. सभी एसडीओ, पुलिस पदाधिकारियों को जानकारी दे दी गयी हैं. हाइकोर्ट का निर्देश है कि सरकारी संपत्ति का नुकसान करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. शांतिपूर्ण बंद कराये जाने पर कोई दिक्कत नहीं होगी. चोरकारी पावर सब स्टेशन का निर्माण संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर उपायुक्त ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को बताने को कहा हैं. कार्यपालक अभियंता ने पांच माह में चोरकारी से बिजली शुरू करने की बात कही. मौके पर जिला सूचना संपर्क पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार मिश्रा, भवन व पथ निर्माण विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.