चाईबासा.
चाईबासा टुंगरी जुबिली तालाब स्थित मोड़ पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक साऊ देवगम (22) की मौत हो गयी. पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुंबीसाई गांव का रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 10 बजे युवक साऊ देवगम अपने दोस्त पंपाड़ा गांव निवासी सागर मुदुईया के साथ एक स्कूटी पर सवार होकर चाईबासा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उक्त मोड़ पर एक साइकिल सवार को धक्के मारा और वे दोनों अनियंत्रित होकर स्कूटी सहित गिर पड़े. साइकिल सवार भी धक्के से अनियंत्रित होकर एक स्कूटी सवार युवतियों से टकरा गया, जिससे स्कूटी पर सवार तीन युवतियां भी गिर गयी. सभी लोगों को उपचार के लिए सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया. साऊ देवगम का चेहरे और सिर में गंभीर चोट आयी थी. वहीं सागर मुदुईया का भी सिर और चेहरे में चोट आयी हैं. परिजनों ने गंभीर रूप से घायल साऊ देवगम को अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के लिए एक निजी अस्पताल ले गया. जहां इलाज के दौरान रविवार शाम को उसकी मौत हो गयी. घायल सागर का अस्पताल में उपचार चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है