24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : जूट का सामान बनायेंगी सांरडा की महिलाएं

जूट का सामान बनायेंगी सांरडा की महिलाएं

गुवा.

सेल के किरीबुरु खदान प्रबंधन ने सीएसआर योजना के तहत सृजन फाउंडेशन झारखंड की ओर से शुक्रवार को किरीबुरु कम्युनिटी सेंटर में जूट सामग्री बनाने का प्रशिक्षण-सह-उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किया गया. महिलाओं को जूट सामग्री बनाने का प्रशिक्षण देकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की योजना है. मुख्य अतिथि सीजीएम कमलेश राय, विशिष्ट अतिथि सीजीएम धीरेन्द्र मिश्रा, सीजीएम सीबी कुमार, महाप्रबंधक नवीन कुमार, सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन रमेश सिन्हा, बी बासा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. रमेश सिन्हा ने कहा कि ‘किरण’ नामक केंद्र सिर्फ उत्पादन इकाई नहीं है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है. प्रशिक्षण पाने वाली महिलाएं सिर्फ निर्माण तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि उन्हें उत्पादों की मार्केटिंग व विक्रय में सहयोग मिलेगा.

प्रशिक्षण से महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर

सीजीएम कमलेश राय ने कहा कि जूट उत्पाद न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं, बल्कि इससे महिलाओं के लिए आजीविका के नये अवसर खुलेंगे. इस केंद्र के माध्यम से महिलाएं स्वावलंबी बनेंगी. महिलाओं को जूट बैग, टोकरी, गिफ्ट आइटम, फाइल कवर जैसे उत्पादों को तैयार करने की दक्षता मिलेगी. उन्होंने इच्छुक महिलाओं को संस्थान से संपर्क कर प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel