गुवा/चिरिया. गुवा सेल खदान में तीन और चिरिया सेल में एक बाहरी की बहाली के विरोध में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के बैनर तले सेलकर्मी व ठेका मजदूरों ने गुवा सेल के जनरल ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में बाहरियों को हटाने व स्थानीय की बहाली करने की मांग की गयी. सेल प्रबंधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. मजदूरों का यह प्रदर्शन तकरीबन एक घंटे तक चला. इसके बाद सेल प्रबंधन ने वार्ता के लिए बैठक की. बैठक के दौरान झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने कहा कि बीएसएल बोकारो से तीन लोगों को गुवा सेल में बहाली दी गई है, जबकि गुवा के स्थानीय बेरोजगार भी आइटीआइ करके डिप्लोमा पास किए हुए हैं. सेल प्रबंधन ने 15 दोनों का समय मांगा. वहीं मांगों को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया. आंदोलन करने वालों में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे, महामंत्री अंतर महाकुड़, राजेश यादव, राजेंद्र पृष्टि, किशोर सिंह, केदार ठाकुर, संजय सांडिल, चंद्रिका खंडाइत, आरती होरो सहित काफी संख्या में सेल कर्मी एवं ठेका श्रमिक मौजूद थे. ठेका मजदूरों की मुख्य मांगें डिप्लोमा होल्डर को अविलंब सेल में बहाली की जाये, जब तक स्थानीय बेरोजगारों को डिप्लोमा में बहाली नहीं दी जाती है, तब तक उन्हें ठेका मजदूर में बहाली दी जाये. ठेका मजदूर की बहाली में महिलाओं को भी प्राथमिकता दी जाए. सप्लाई मजदूरों का नाइट एलाउंस 90 रुपये दी जाये, स्कूल में एडोक टीचर की वेतन में बढ़ोत्तरी की जाये, नो वर्क नो पे पर विचार कर ठेका कर्मियों को लाभ दिया जाए, ठेका मजदूरमें को कंप्यूटर की ट्रेनिंग कराई जाये, कोबरा गार्ड को रिचेंटमेंट बेनिफिट का पैसा दी जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है