21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : तुरतुंग तीरंदाजी केंद्र का 13वां स्थापना दिवस मना, विजेताओं को मिला सम्मान

कोल्हान यूनिवर्सिटी के अधिकारी ने किया तीरंदाजी केंद्र का उद्घाटन

चाईबासा. चाईबासा के सिकुरसाई स्थित तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र का 13वां स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक रिंकी दोराई ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. उन्होंने तीरंदाजों को पढ़ाई के साथ खेल पर ध्यान केंद्रित कर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम रोशन करने का आह्वान किया. विशिष्ट अतिथि संजय जारिका ने लक्ष्य निर्धारण कर भविष्य निर्माण पर फोकस करने की सलाह दी. 2025 में राज्य-राष्ट्रीय स्तर पर सफल तीरंदाजों को सम्मानित किया गया, जिनमें रीता सावैयां, हीरामुनी सिंकू, अप्रैल पुरती, मोनित पुरती, कृति किरन बानरा, घनश्याम जामुदा, सन्नी हेंब्रम, योगेंद्र हेस्सा, कृष्णा हेस्सा, कृष्णा बोदरा, आयुष बिरूवा, अराध्या तियु, अलंकृता देवगम, भाव्या महतो, मिहिर महतो, नैरा बिरूवा, शैलेष्टी बिरूवा, अचिता बिरूली, रिशिता कोड़ा, विजय सुंडी, अश्विन बारी, तुलसी करोवा, अर्जुन बारी, उम्बुल हर्ष पिंगुवा शामिल हैं. प्रशिक्षकों में विशाल सामड, रमेश जेराई, सुमित सिंकू, डीबरनाथ तियु, विजय कुदादा, आकाश हेंब्रम, अनुपमा सिंकू, जय प्रकाश बिरूली को सम्मान मिला. वेस्ट कोरियोग्राफर सामु तियु, बीएसएफ में बसंती बिरुवा व विजेता अभिभावकों को भी पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं. कार्यक्रम में सुप्रियो दास, बीरेन्द्र महतो, निर्मल बिरूवा, उमाशंकर पाडे़या, मजरी पसारी, साधु हो, श्रीराम बारजो, सुमित बालमुचू, बनमाली तामसोय, सतीश, जरोय बोयपाई, संरक्षक सीता पाडे़या, नरेंद्र कुमार पाडे़या, महर्षि महेन्द्र सिंकू, जानो पुरती सिंकू, सुधीर पाट पिंगुवा, सुनील प्रशांत सिंकू, रीना हेस्सा सिंकू, कन्हैया लाल बुड़ीउली, भीमसेन हेंब्रम, सुचिता बोदरा, बीरसिंह जामुदा, गीता जामुदा,आशा बानरा, विजय धानवा, नानकी बारहा, बीर सिंह सुंडी, हरीश सुंडी, श्रवण, रोयल सिरका, शिशिर, मानसिंह, आसीमा, बड़ा पुरती, निर्मला सुम्ब्रुई समेत काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel