जैंतगढ़.
पवित्र रामतीर्थ धाम तक जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी है. खासकर कादोड़ा से ब्रह्मपुर तक डेढ़ किमी की सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. सड़क पर हल्की बारिश होने पर भी फिसलन हो जाती है. ऐसे में बरसात से पहले सड़क नहीं बनी, तो आवागमन ठप हो सकता है. सड़क की हालत ऐसी है कि लोग हिचकोले और गड्ढों से बचने के लिए मानिकपुर होते हुए ब्रह्मपुर पहुंचते हैं, इससे डेढ़ किमी अधिक सफर करना पड़ रहा है. रामेश्वरम मंदिर के अध्यक्ष सनत प्रधान ने कहा कि सड़क जितना महत्वपूर्ण है, उतनी ही जर्जर अवस्था में है. काफी समय से सड़क निर्माण की मांग उठ रही है.धीमी गति से काम कर रहा संवेदक
ग्रामीणों ने बताया सड़क निर्माण के लिए स्थानीय विधायक सोनाराम सिंकु से गुहार लगायी गयी थी. उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और टेंडर के साथ काम भी शुरू हो चुका है. संवेदक ने एक माह पूर्व सड़क के दोनों किनारे मिट्टी डाल कर बेड बनाने का काम भी कर लिया है, परंतु उसके बाद संवेदक ने आगे का काम शुरू नहीं किया है. संवेदक के टालमटोल की शिकायत विधायक से कर काम को तेज गति से कराने की मांग की जायेगी. साथ ही ब्रह्मपुर से पदमपुर, सियालजोड़ा से गर्दी सही, खमानिया, पदमपुर, ब्रह्मपुर व कादोकोड़ा सड़क का भी टेंडर हो चुका है. इन सड़कों को भी गुणवत्ता के साथ जल्द शुरू करवाने की मांग रखी जाएगी. ग्रामीणों ने बताया कि रामतीर्थ क्षेत्र की सभी सड़कों को चकाचक करने की योजना पर विधायक काम कर रहे हैं. जल्द क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है