गुवा.
गुवा और बड़ाजामदा क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब 3 बजे आयी तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचायी. करीब एक घंटे तक चले आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि भी हुई. इससे पूरे क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मुख्य सड़क पर कई पेड़ गिरने से गुवा और बड़ाजामदा के बीच आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. बड़ाजामदा के राम मंदिर और फुटबॉल मैदान के आसपास के इलाके में काफी नुकसान हुआ है. तेज हवा के कारण कई घरों की टीन की छतें उड़ गयीं, जबकि कुछ घरों पर पेड़ गिरने से वे क्षतिग्रस्त हो गये. बारिश थमने के बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी. विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुख्य सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाने का काम शुरू कर दिया है. हालांकि, तेज बारिश ने दिनभर की भीषण गर्मी और धूप से लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है