चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के गार्ड बैरक में शुक्रवार को पांच दिवसीय माता शीतला उत्सव का शुभारंभ किया गया. खड़गपुर के पुरोहित उदय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हल्दी से माता शीतला की प्रतिमा बनाकर पूजा की. गाजे-बाजे के साथ पांचमोड़ से घटयात्रा निकाली गयी, जो रेलवे क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों से गुजरीं. मां की प्रतिमा पर श्रद्धालुओं ने जल और नीम का पत्ता चढ़ाकर सुख- शांति व समृद्धि की कामना की.पांच दिनों तक होगी मां शीतला के विभिन्न रूपों की पूजा
घट को आयुष, दीपक, रोहित ने उठाया. यह यात्रा पांच मोड़, कांजी हाउस, इस्ट कॉलोनी, बादाम चौक, आरइ कॉलोनी, ड्राइवर कॉलोनी होते हुए गार्ड बैरक में पहुंचकर समाप्त हुई. इस दौरान डफली की धुन पर श्रद्धालु जमकर झूमते रहे. यह आयोजन पांच दिनों तक चलेगा. इसमें माता शीतला के विभिन्न रूपों की पूजा की जायेगी.
10 जून को निकाला जायेगा विसर्जन जुलूस
शीतला माता पूजा समिति के अध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि लंबे समय से गार्ड बैरक में मां शीतला की पूजा की जा रही. 10 जून की रात में विसर्जन जुलूस निकाला जायेगा. मौके पर प्रमुख लक्ष्मी, उमा, संगीता, कांता समेत आदि का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है