15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : बरकुंडिया को हरा सोनापोसी बना चैंपियन

तांतनगर. तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, विजेता प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

तांतनगर.तांतनगर प्रखंड क्षेत्र के बीकेएमसी रोलाडीह की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ. फाइनल मुकाबला सोनापोसी एफसी बनाम सिमला एंड सिमला बरकुंडिया के बीच हुआ. दोनों टीमें 30 मिनट के एक्सट्रा खेल में बराबरी पर रहीं. टाइब्रेकर में सोनापोसी एफसी ने सिमला एंड सिमला बरकुंडिया को 3-2 से हराकर चैंपियन बना. कमेटी की ओर से फाइनल विजेता टीम को खस्सी प्लस 10 हजार रुपये व उपविजेता टीम को खस्सी प्लस सात हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. वहीं, तीसरा स्थान कुम्बराम एफसी को खस्सी प्लस पांच हजार, चौथा स्थान की दिल जले एफसी रोलाडीह, पांचवें स्थान की एनवाईसी तांतनगर व छठे स्थान की ग्रीन एफसी मौदा को खस्सी के साथ तीन हजार पांच सौ रुपये का पुरस्कार दिया गया है. प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिप सदस्य जवाहर बोयपाई, विशिष्ट अतिथि कोकचो पंचायत मुखिया मनीला देवगम, समाजसेवी गर्दी बिरुली, ग्रामीण मुंडा विरेन्द्र कालुंडिया रहे. मौके पर रामचरण बोदरा, माना बारी, हरिचरण बारी, पंजबी कालुंडिया, लाल कुंटिया, निकिल कालुंडिया, नितेश बारी, यादुनाथ बारी, संजीवन देवगम, रूपेश बारी आदि मौजूद थे.

किंगकांग ब्रदर्स को हराकर एवरग्रीन क्लब मौदा विजेता

झींकपानी.टोंटो प्रखंड के मेरेलगुटु में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ. प्रतियोगिता का आयोजन कुला इडुकेशनल ट्रस्ट व दीवाना क्लब मेरेलगुटु ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख अनिता बारी, विशिष्ट अतिथि पंसस जयराम हेस्सा, सोनू हेस्सा, लालसिंह हेस्सा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. फाइनल मुकाबला एवरग्रीन क्लब मौदा व किंगकांग ब्रदर्स सिरिंगसिया के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के गोलरहित रहने पर पेनाल्टी शूटआउट कराया गया. इसमें एवरग्रीन क्लब मौदा की टीम जीत दर्ज की. किंगकांग ब्रदर्स सिरिंगसिया की टीम उपविजेता रही. वहीं, महिला वर्ग में बड़ा लिसिया की टीम विजेता व राजांका की टीम उपविजेता रही. मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख अनिता बारी ने कहा खिलाड़ियों को हमेशा सकारात्मक खेल के साथ प्रदर्शन करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel