चाईबासा.
झारखंड प्रदेश पुलिस मेंस एसोसिएशन का 26 जून को धनबाद में महाधिवेशन सह चुनाव होना है. चुनाव के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जितेंद्र किंडों की टीम प्रत्याशी वोटरों को रिझाने में जुट हैं. जितेंद्र किंडो की पूरी टीम चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को चाईबासा पहुंचे. टीम को झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन चाईबासा शाखा के पदाधिकारियों व पुलिस जवानों ने माला पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इसके बाद सभी उम्मीदवारों ने पुलिस केंद्र स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर माथा टेका. प्रत्याशियों को गाजे-बाजे के साथ सभी को पुलिस केंद्र स्थित सभागार लाया गया. प्रत्याशियों ने सभागार में पुलिस जवानों के साथ बैठकर करके पक्ष में वोट करने की अपील की. प्रत्याशियों ने अपने वोटरों के समक्ष संकल्प पत्र भी जारी किया. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री किंडो ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पुलिस जवानों के एसीपी समेत विभिन्न् समस्याओं के समाधान करने के अलावा अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए हमसब कृतसंकल्प हैं. वहीं पुलिस जवानों ने उनके पक्ष में वोट करने का आश्वासन दिया है. ये हैं प्रत्याशी : इस मौके पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जीतेंद्र किंडो, महामंत्री पद के प्रत्याशी विनोद पांडे, कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी गुलाब चंद्र महतो, संगठन महामंत्री पद के उम्मीदवार देवचंद मुंडा व उनके साथ टीम में नरेश यादव, दिनेश राय, चंद्रशेखर महतो, नीरज कुमार, तपेश यादव, सत्यनारायण मेहता, कामदेव राय, लालेश्वर राम बृजेश पाठक, परमेश्वर लकड़ा, छोटेलाल महतो, भीकू पासवान, अजय खाखा, प्रहलाद महथा व वैभव पाठक शामिल थे. मंच संचालन झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन चाईबासा शाखा के सचिव ताराचंद महतो ने किया. इस मौके पर काफी संख्या में पुलिस के जवान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है