चाईबासा.
चाईबासा स्कॉट स्कूल चौक से बाल मंडली नीमडीह होते हुए राजीव गांधी चौक जानेवाले मार्ग पर नाली की साफ-सफाई नहीं होने से दूषित पानी सड़क पर बह रहा है. जिससे खासकर दो पहिया वाहन और राहगीरों को परेशानी हो रही है. इस मार्ग से गुटुसाई, गांधी टोला, बड़ा नीमडीह और न्यू कॉलोनी नीमडीह समेत अन्य मोहल्ला के लोग आना-जाना करते हैं. हल्की बारिश होते ही नाली का दूषित पानी सड़क पर आ जाता है. जिससे लोगों को इससे होकर आवागमन करना पड़ता है. छोटा नीमडीह निवासी जैनाथ कारवा के घर के पास सड़क पर नाली का दूषित पानी बह रहा है. मोहल्लेवासियों का कहना है कि नालियों की साफ-सफाई नहीं की जा रही है. कटरा भरने से नालियां बजबजा रही हैं और जाम हो गयी है. बदबू से आस-पास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. साफ-सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है. नाली को ढकने के लिए लगाये गये स्लैब जगह-जगह टूट गया हैं, जिससे यह और खतरनाक हो गयी है.सड़क पर बह रहे नाली के दूषित पानी से लोग परेशान हैं. रास्ते पर गंदगी और दुर्गंध फैल रही है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से लोग मलेरिया व टाइफाइड जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. –
निर्मल चंद्र त्रिपाठी
सड़क पर पानी भरा रहने से लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है. मच्छर ओर मक्खियों की संख्या बढ़ रही है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा है. सड़क पर गंदा पानी बहने से आवागमन में परेशानी हो रही है. दूषित पानी से संक्रमण का खतरा है.-पीयूष विश्वकर्मा
कई जगहों पर नाली टूटने से गड्ढे हो गये हैं. उक्त गड्डों में मिट्टी जमा होने से नाली जाम हो जाती है. जिसके कारण पानी सड़क पर आ जाता है. उक्त गड्ढों में गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं. नालियों की सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार की आवश्यकता है. –
मनोज कुमार ठाकुर
नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने से लोग परेशान हैं, इससे कई समस्याएं होती हैं. नालियों की साफ-सफाई नहीं होने या जल निकासी के लिए समुचित व्यवस्था नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर बहता है. बारिश में दूषित पानी और भी ज्यादा बहने लगता है.-सोहन सावB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है