29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : डॉ विक्रम शर्मा केयू व डॉ बसंत झा आरयू के रजिस्ट्रार बने

झारखंड के सात विश्वविद्यालय को मिले नये रजिस्ट्रार

चाईबासा.

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने गुरुवार को राज्य के 7 विश्वविद्यालयों में रजिस्ट्रार पद पर नियुक्ति के लिए रिजल्ट जारी कर दिया. कोल्हान यूनिवर्सिटी में डॉ विक्रम शर्मा और रांची यूनिवर्सिटी में बसंत कुमार झा को रजिस्ट्रार बनाया गया है. बिमल कुमार मिश्र विनोबा भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग के रजिस्ट्रार बने हैं. आर्यभट्ट ज्ञान विवि पटना की उपकुलसचिव डॉ कुमारी अंजना को जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी और डॉ राधानाथ त्रिपाठी को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि धनबाद, बिरसा कृषि विवि कांके स्थित कृषि प्रसार शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ बसंत कुमार झा को रांची विवि, डॉ नफीस अहमद को नीलांबर-पीतांबर विवि, मेदिनीनगर और मारवाड़ी कॉलेज रांची के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ राजीव रंजन शर्मा को सिदो-कान्हू मुर्मू विवि दुमका का रजिस्ट्रार बनाया गया है. इनकी नियुक्ति चार वर्ष के लिए की गयी है. विवि में रजिस्ट्रार गैर शैक्षणिक पद है.

29 मई के इंटरव्यू में 18 अभ्यर्थी हुए थे

शामिल

सातों विवि में नियुक्ति के लिए आयोग ने वर्ष 2023 में योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया था. सात पद के लिए 23 उम्मीदवारों के कागजात सत्यापन के लिए बुलाया गया. 29 मई को आयोजित इंटरव्यू में 18 अभ्यर्थी शामिल हुए. राज्य के सभी विवि में रजिस्ट्रार का पद प्रभार में चल रहा था. वहीं, आयोग में वित्त पदाधिकारी व परीक्षा नियंत्रक के रिक्त पद के अनुरूप अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण फिर से आवेदन के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel