29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चिरिया में आंधी-पानी ने मचायी तबाही, 36 घरों को नुकसान, तार टूटने से आधा दर्जन गांवों में अंधेरा

चिरिया में आंधी-पानी ने मचायी तबाही, 36 घरों को नुकसान, तार टूटने से आधा दर्जन गांवों में अंधेरा

चिरिया. मनोहरपुर प्रखंड के चिरिया में बुधवार शाम में आये आंधी-पानी ने भारी तबाही मचायी. आंधी ने चिरिया, बाजारहता और ऊपरहटिंग में जमकर तबाही मचायी है. आंधी से चिरिया में कई विशाल पेड़ गिर गए. बाजारहता और ऊपर हटिंग में दो विशाल पीपल के पेड़ जड़ से उखड़ कर आसपास के दर्जनों घरों पर गिर गया. इससे सिरिल हंस, नागेश्वर हरिजन, चरण खंडाइत का घर पूरी तरह से ढह गया. इसके साथ ही दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचा. घर ढहने से सुलेखा हरिजन (60), सिरिल हंस और लक्ष्मी खंडाइत (72) गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं तीनसिमान निवासी राम सांडिल के घर का टीना उड़ने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका बायां हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया है. उसका भी इलाज अस्पताल में चल रहा है. अंकुवा और चिरिया बाजारहता में आपदा से करीब 36 घर प्रभावित हुआ है. किसी का एस्बेस्टस उड़ गया, तो किसी की छत पर पेड़ की टहनी गिर जाने से खपरैल टूट कर बिखर गया. घर में रखे कीमती सामान बारिश में भींगकर बर्बाद हो गये. पीड़ित लोगों ने बताया कि अनाज, कपड़े और कागजात भींग गये. बिजली के तार टूट गये. इससे बिजली गुल हो गई. लोग भय के साए में परिवार के साथ कोने में दुबककर रात बिताई.

माइंस जाने के रास्ते में दर्जनों पेड़ गिरे, कर्मी फंसे :

अंकुवा गांव की जलमीनार की दीवार पर पेड़ गिर जाने से टूट गयी. इससे जलापूर्ति ठप हो गई है. सेलकर्मी अंजनी कुमार और टेंट हाउस मालिक सुरेश मालवा के घर को भी काफी नुकसान पहुंचा है. आंधी से माइंस के रास्ते में आधा दर्जन से ज्यादा पेड़ गिर जाने से सड़क जाम हो गया. इसमें सेल के जीएम समेत कई कर्मी फंस गये. काफी मशक्कत के बाद पेड़ों को हटाकर रास्ता बनाया गया तब जाकर कर्मी अपने घर लौट पाये. गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से बीडीओ शक्ति कुंज और सीओ प्रदीप कुमार ने घटना स्थल का मुआयना कर अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात की. आपदा कोष से नुकसान का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. डीलर को आदेश दिया कि पीड़ितों की पहचान कर घरों में अनाज मुहैया करायी जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel