चाईबासा. टोंटो प्रखंड के बामेबासा में रविवार को गुमड़ा पीढ़ के क्षेत्रीय मानकी बैजनाथ बारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में पीढ़ के मानकी की देखरेख में ग्रामसभा का पुनर्गठन किया गया. इसमें बैजनाथ बारी को अध्यक्ष, मोहन सिंह बारी को सचिव, देवेंद्र बारी को सह सचिव, जितेंद्र बारी, रंजीत गोप, संध्या बारी व सावित्री बारी को उपाध्यक्ष, बामिया बारी को कोषाध्यक्ष चुना गया. इसके अलावा चोकरो बारी , डोंका बारी, मखिंद्र सिंह बारी, विजय सिंह बोयपाई, दामोदर बारी, अर्जुन दास को सलाहकार बनाया गया. कार्यकारिणी सदस्य में कुदराय गोप, मुकेश बारी, चंद्र मोहन बारी, गोनो बोयपाई, निर्मल लोहार, जॉन कुदादा, आलोक बोयपाई, गुरुचरण बारी, सपानी बारी, शकुंतला कुदादा, मुक्ता बोयपाई, दुलु बारी, मखिंद्र तुबिद, सूर्यमुनी कुंटिया शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है