26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : वज्रपात से महिला झुलसी, तीन बैलों की मौत, घरों को क्षति

हाटगम्हरिया में आंधी-तूफान और ठनका से भारी तबाही

हाटगाम्हरिया.

हाटगम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार और शनिवार को आयी तेज आंधी-तूफान और ठनका (आकाशीय बिजली) ने भारी तबाही मचायी. पूरे प्रखंड क्षेत्र को इस प्राकृतिक आपदा ने चपेट में ले लिया. कहीं लोगों के आशियाने उजड़ गए] तो कहीं मवेशियों की जान चली गयी. लगातार हो रही आंधी-तूफान की घटनाओं ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है. हाटगम्हरिया प्रखंड की रूइया पंचायत अंतर्गत सुंडीसाई गांव में ठनका गिरने से मनमोहन गागराई के तीन बैलों की मौके पर ही मौत हो गयी. इसी घटना में एक महिला झुलस गयी. वहीं, अचानक आयी आंधी-तूफान ने कई लोगों को बेघर कर दिया और कई बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गये. कई घरों की छतें, विशेषकर एस्बेस्टस की चादरें, तेज हवा में उड़ गयीं.इस घटना की जानकारी मिलते ही झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जुड़िया सिंकु ने घटनास्थलों का निरीक्षण किया. वहीं जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा ने प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क कर पीड़ित किसान परिवारों को अविलंब मुआवजा देने की मांग की है. आंधी में इनके घरों को हुआ नुकसान : निराकर खंडाइत, बीर सिंह पिंगुवा, घनश्याम गागराई, सुबनी गागराई, मिरतुला पिंगुवा, घनश्याम गागराई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel