चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल परिसर में एक जून को हाइटेक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल राउरकेला व सुमिता होता फाउंडेशन के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल परिसर में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. हाइटेक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सीनियर मैनेजर सत्यनारायण रथ ने बताया कि शिविर में मेडिसिन, सर्जरी, गायनिक एंड डिलीवरी, मोतियाबिंद, हृदय, पीडियाट्रिक, ऑर्थोपेडिक, इएनटी के डॉक्टर उपस्थित रहेंगे. शिविर में आंखों की जांच कर चश्मा दिया जायेगा. निशुल्क दवाइयां भी दी जायेंगी. अगर शिविर में गंभीर मरीज पाये जाते हैं तो यथाशीघ्र हाइटेक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल राउरकेला में रेफर किया जायेगा. शिविर में लोग अपने साथ आयुष्मान कार्ड लेकर जरूर आएं.चक्रधरपुर शहर के लिए सौभाग्य की
बात
डॉ अशुमन शर्मा : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अंशुमन शर्मा ने कहा कि हाइटेक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओर से चक्रधरपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाना सौभाग्य की बात है. शिविर में कई तरह के विशेषज्ञ चिकित्सक पहुंचेंगे. शिविर का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है