गोइलकेरा. गोइलकेरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों के बैठने के लिए बनी बेंच को यत्र–तत्र फेंक कर रखा गया है. लोहे से बनी बेंच को फिक्स नहीं किया गया है. इसपर बैठने से यात्री आए दिन गिरते रहते हैं. गुरुवार रात स्टेशन में हावड़ा-कुर्ला एक्सप्रेस का अपने परिजनों के साथ इंतजार कर रही एक तीन साल की बच्ची अनन्या लोहे के बेंच से गिरकर जख्मी हो गई. उसके चेहरे में गंभीर चोट लगी है. बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाकर मरहम-पट्टी कराया गया.
इसके चलते परिजनों की ट्रेन भी छूट गई. बच्ची और उसके माता पिता जमशेदपुर के रहने वाले हैं. वे लोग गर्मी की छुट्टियों में अपने रिश्तेदार के घर गोइलकेरा आये थे. गुरुवार को सभी राउरकेला जाने के लिए स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे. तभी यह हादसा हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है