फुसरो. बेरमो प्रखंड कार्यालय में सोमवार को बीडीओ मुकेश कुमार ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के पीडीएस डीलरों के साथ बैठक की. कहा कि समय पर अनाज का उठाव और लाभुकों के बीच वितरण करें. समय पर दुकान खोले और बंद करें. अनाज वितरण में लापरवाही व गड़बड़ी हुई तो कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने कहा कि तीन माह के खाद्यान्न का वितरण होना है, पंचायत प्रतिनिधि इसका प्रचार-प्रसार करते हुए पारदर्शिता से वितरण कराने में सहयोग करें. जून और जुलाई माह का राशन 15 जून तक और 16 जून से अगस्त माह के राशन का वितरण करना है. बैठक में प्रदीप यादव, डीलर पंकज डे, पीयूष डे, रिंटू सिंह, रूपेश कुमार, मनोज कुमार, सुदेश साव, जमुना यादव, सरिता देवी, कलावती देवी, राकेश कुमार, करमचंद मुर्मू, सुनील मुर्मू, संजय कुमार डे, सत्येंद्र मोदी, बलवंत सिंह, नीरज कुमार, नंदकिशोर सिंह, सुरेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

