17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ansh Anshika Case: अंश-अंशिका के परिवार को सरकारी योजनाओं की सौगात, CM हेमंत सोरेन की घोषणा

Ansh Anshika Case: रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्लार टोली मौसीबाड़ी से लापता 5 वर्षीय अंश और 4 वर्षीय अंशिका को 13वें दिन रजरप्पा पुलिस ने चितरपुर के पहाड़ी इलाके से सकुशल बरामद कर लिया. दोनों बच्चों को सकुशल उनके माता-पिता को सौंप दिया गया है.

Ansh Anshika Case: रांची के धुर्वा स्थित जगरनाथपुर क्षेत्र से लापता दो मासूम बच्चे अंश और अंशिका सही सलामत बरामद हो गए हैं. दोनों बच्चों को उनके परिवार को सौंप दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बच्चों की बरामदगी के बाद झारखंड पुलिस की सराहना करते हुए रांची के उपायुक्त को बच्चों के परिवार को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया है. हेमंत सोरेन ने एक्स पर लिखा, ‘एक मां और परिवार ही इस पल की असीमित खुशी महसूस कर सकता है. झारखंड पुलिस की टीम को इस शानदार सफलता के लिए पुनः हार्दिक बधाई. रांची के डीसी कृपया अंश और अंशिका के परिवार को सभी जरूरी सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए भी सूचित करें.

झारखंड पुलिस की हो रही सराहना

इससे पहले भी एक सोशल मीडिया पोस्ट पर सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा, ‘अपहरण कर्ताओं के चंगुल से आजाद हुईं दो मासूम जिंदगियां. आखिर कोई इतना कैसे गिर सकता है? व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए पिछले कुछ दिन काफी परेशान करने वाले रहे. शुरुआत में सफलता नहीं मिल रही थी, लेकिन फिर जिस ढंग से दूसरे राज्य में हुई इसी ढंग की घटना के तार जोड़ रांची पुलिस ने अपराधियों तक पहुंच कर बच्चों को मुक्त करवाया है, वह प्रशंसनीय है. हम इस जांच अभियान को यहीं नहीं छोड़ने जा रहे हैं. राज्य एवं राज्य से बाहर घटित हुई ऐसी घटनाओं का गहन पड़ताल करते हुए, अपराधी गिरोह की कमर तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी.’

गुब्बारे का लालच दे बच्चों को उठाया

CM हेमंत सोरेन ने आगे लिखा, ‘रांची पुलिस समेत झारखंड पुलिस की टीम को तत्परता और कार्यकुशलता के लिए बहुत-बहुत बधाई. हमारे बच्चों – अंश और अंशिका के परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं.’ दो जनवरी को रांची के मौसीबाड़ी के पास अपने घर के बाहर खेल रहे अंश और अंशिका को गुब्बारे का लालच दिखाकर गुब्बारे बेचने वाले एक दंपति अपने साथ उठा ले गए. करीब 13 दिनों की गहन खोज-बीन के बाद आखिरकार दोनों को रजरप्पा क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया. 13 दिनों तक प्रभात खबर ने काफी प्रमुखता से एक-एक घटनाक्रम को सामने लाया और प्रभात खबर टीम की मेहनत आखिरकार रंग लाई.

कैसे हुई अंश-अंशिका की बरामदगी

प्रभात खबर के संवाददाता सुरेंद्र कुमार और शंकर पोद्दार ने जानकारी दी कि राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्लार टोली मौसीबाड़ी से लापता 5 वर्षीय अंश और 4 वर्षीय अंशिका को 13वें दिन रजरप्पा पुलिस ने चितरपुर के पहाड़ी इलाके से सकुशल बरामद कर लिया. इस अभियान में बजरंग दल से जुड़े युवाओं की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात बच्चों के चितरपुर क्षेत्र में देखे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही क्षेत्र के युवा डब्लू साहू, सचिन कुमार, सुनील कुमार, सन्नी नायक और अंशु कुमार ने अपने स्तर से रातभर इलाके में खोजबीन व गश्ती शुरू की. बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे चितरपुर लाइन पार स्थित पहाड़ी क्षेत्र के एक घर के बाहर दोनों मासूम बैठे हुए दिखाई दिए.

युवाओं ने तुरंत इसकी सूचना रजरप्पा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रजरप्पा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने बच्चों के साथ मौजूद महिला और पुरुष को भी हिरासत में लिया है. बरामद बच्चों तथा हिरासत में लिए गए महिला – पुरुष को आगे की पूछताछ व कानूनी प्रक्रिया के लिए रामगढ़ एसपी कार्यालय ले जाया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. बच्चों के सकुशल मिलने से परिजनों ने राहत की सांस ली है, वहीं स्थानीय युवाओं की तत्परता की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है.

ये भी पढ़ें…

Ansh Anshika Case: मकर संक्रांति के दिन मां की गोद में अंश-अंशिका, सूर्य देव, हनुमान जी आस्था का भी कमाल देखिए

Video: रांची से लापता अंश-अंशिका रामगढ़ के चितरपुर से सकुशल बरामद, दो लोगों की हुई गिरफ्तारी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel