बोकारो, यदि प्रत्येक नागरिक सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहे व यातायात नियमों का सख्ती से पालन करे, तो सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम संभव है. यह बातें सोमवार को बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) के निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन ने कही. मौका था सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सड़क सुरक्षा के महत्व पर जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सुरक्षा अभियंत्रण विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह की शुरुआत का. निदेशक प्रभारी ने इस्पात कर्मियों को वाहन चलाते वक्त सभी सुरक्षा नियमों का पालन करने का आह्वान किया. सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों की यथासंभव मदद करने की अपील की.
इस दौरान निदेशक प्रभारी श्री रंजन ने इस्पात भवन परिसर से सड़क सुरक्षा व जीवनरक्षा के संदेश के प्रसार के लिए ‘सुरक्षा रथ’ को रवाना किया. रथ संयंत्र व नगर के विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों से गुजरते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा. इसके पहले निदेशक प्रभारी ने सुरक्षा ध्वज फहराया. कर्मियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी. बीएसएल में 17 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह मनेगा.सप्ताह भर होंगे जागरूकता कार्यक्रम
मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) बीके सरतापे ने सप्ताह भर आयोजित किये जानेवाले विभिन्न सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की. कार्यक्रम का संचालन सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा विभाग के उप महाप्रबंधक कुमार रजनीश ने किया. धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक विकास गुप्ता ने किया.प्लांट के विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक व कर्मी हुए शामिल
बीएसएल की अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अनीष सेनगुप्ता, अधिशासी निदेशक (संकार्य) अनूप कुमार दत्त, अधिशासी निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. बीबी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक-प्रभारी व कार्यकारी अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) एसके भारद्वाज सहित संयंत्र के विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक व अधिकारी-कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

