17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार के इस जिले में बन रहा मॉडर्न रेल कोच रेस्टोरेंट, 24 घंटे मिलेगी सुविधा, जानिए कैसा मिलेगा खाना

Bihar News: सहरसा जिले में मॉडर्न रेल कोच रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है. इसके बनने से यात्रियों के साथ-साथ शहर के लोगों को भी बड़ी सुविधा मिल सकेगी. यह रेस्टोरेंट 24 घंटे लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा. इसके साथ ही कई तरह के खाने के आइटम भी मौजूद रहेंगे.

Bihar News: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. कोसी डिवीजन का पहला आधुनिक रेल कोच रेस्टोरेंट पूर्वी मध्य रेलवे के सहरसा स्टेशन पर बनाया जा रहा है. रेस्टोरेंट का निर्माण कार्य जारी है. यह रेस्टोरेंट स्टेशन के नए मुख्य प्रवेश द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित है. इसका उद्देश्य यात्रियों के साथ-साथ आम लोगों को भी सुविधाएं प्रदान करना है.

कब तक बनकर तैयार होगा रेस्टोरेंट?

जानकारी के मुताबिक, रेस्टोरेंट के इंटीरियर डिजाइन का काम बेंगलुरु स्थित एक कंपनी को सौंपा गया है. आधुनिक सुविधाओं से लैस यह रेस्टोरेंट मार्च 2026 तक जनता के लिए खुल जाएगा. यहां स्थानीय व्यंजनों के साथ-साथ देश भर के पसंदीदा भारतीय व्यंजन 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे. इस परियोजना का संचालन सहरसा स्थित कंपनी ‘प्रकाश लॉन्ड्री सर्विस’ कर रही है. कंपनी के मालिक प्रकाश मिश्रा के अनुसार, कैंटीन पूरी तरह से मजबूत कांच से बनी होगी.

ये सभी सुविधाएं रहेंगी मौजूद

इस रेस्टोरेंट को लेकर यह भी जानकारी है कि यहां लोगों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिल सकेगी. कांच से बने होने की वजह से यहां आने वाले लोगों को बेहद खास अनुभव मिल सकेगा. खुले आसमान के नीचे खाना खाने जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा. इसके अलावा बैठने की उचित व्यवस्था, वॉशरूम, सेल्फी प्वाइंट समेत अन्य व्यवस्थाएं मौजूद रहेंगी.

इंडियन के साथ चाइनीज फूड का आनंद

जानकारी के मुताबिक, यहां आने वाले लोग कई तरह के डिश का आनंद ले सकेंगे. इस रेस्टोरेंट में हर तरह के भारतीय खाने के साथ-साथ चाइनीज फूड का भी ऑप्शन मिलेगा. खास बात यह भी है कि होम डिलीवरी के साथ ऑनलाइन फूड बुकिंग की भी सुविधा लोगों को मिलेगी. सहरसा स्टेशन पर मॉडर्न रेल कोच रेस्टोरेंट के बनने से इस स्टेशन की भी खास पहचान बन सकेगी.

Also Read: Airport In Bihar: बिहार के इस हवाई अड्डा के लिए जारी हुआ नक्शा, 2360 मीटर लंबा होगा रनवे, जानिए पूरी प्लानिंग

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel