बोकारो, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) मुख्यालय नयी दिल्ली ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अंतिम तिमाही व आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 में उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने, आधुनिकीकरण कार्यों को समय पर पूरा करने व नयी परियोजनाओं को गति देने के उद्देश्य से मंगलवार को बोकारो इस्पात संयंत्र सहित अन्य इकाइयों में अधिकारियों के तबादले किये हैं. अमित कुमार-डीजीएम (प्रोजेक्ट) बोकारो इस्पात संयंत्र से रांची सेट इकाई स्थानांतरित किये गये हैं. एस अनुदीप- एजीएम-बोकारो इस्पात संयंत्र से इडी प्रोजेक्ट सचिवालय से बर्नपुर इस्पात संयंत्र स्थानांतरित किये गये हैं.
कंपनी की विभिन्न इकाइयों के कई अधिकारियों का किया गया तबादला
सेल ने संगठनात्मक मजबूती व आगामी परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कई अहम प्रशासनिक फैसले लिये हैं. इसके तहत कंपनी की विभिन्न इकाइयों के कई अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस्को बर्नपुर समेत अन्य इकाइयों में प्रस्तावित नई परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से धरातल पर उतारने के लिए प्रोजेक्ट स्ट्रेटजी ग्रुप का गठन किया गया है. चार सदस्यीय समिति में कारपोरेट ऑफिस, नयी दिल्ली में कार्यरत अनुभवी व दक्ष अधिकारियों शामिल हैं.
सेलम व भद्रावती के इडी अब भिलाई के डीआइ को रिपोर्ट करेंगे
प्रोजेक्ट स्ट्रेटजी ग्रुप सेल के निदेशक (तकनीकी), परियोजना व कच्चा माल को रिपोर्ट करेगा. सेल प्रबंधन ने उन इकाइयों के लिए भी नई रिपोर्टिंग व्यवस्था लागू की है, जिनके प्रमुख अधिशासी निदेशक (इडी) स्तर के अधिकारी हैं. ऐसे इडी अब भिलाई और राउरकेला इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी के साथ-साथ काॅरपोरेट ऑफिस के निदेशक (पर्सनल) व निदेशक (कमर्शियल) को रिपोर्ट करेंगे. सेलम इस्पात संयंत्र व भद्रावती इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक (इडी) अब भिलाई के निदेशक प्रभारी को रिपोर्ट करेंगे.
सेल सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन, रांची के इडी अब निदेशक (पर्सनल) को रिपोर्ट करेंगे
प्रोजेक्ट स्ट्रेटजी ग्रुप में शामिल अधिकारियों में सीएमडी सचिवालय-नयी दिल्ली में कार्यरत अधिशासी निदेशक अरिंदम दासगुप्ता, जीएम (प्रोजेक्ट) कारपोरेट ऑफिस अनुपम कुमार, डीजीएम (प्रोजेक्ट) कारपोरेट ऑफिस संतोष कुमार सिंह व सीनियर मैनेजर, कारपोरेट ऑफिस रोहित चौधरी को शामिल किया गया है. इएमडी इकाई के इडी अब राउरकेला इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी को रिपोर्ट करेंगे. सेल सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन, रांची के ईडी अब निदेशक (पर्सनल) को रिपोर्ट करेंगे.पिंकी चौधरी-सीजीएम-दुर्गापुर को सीजीएम इंचार्ज, दुर्गापुर व एलॉय की जिम्मेदारी
सीएमएमजी इकाई के इडी अब निदेशक (कमर्शियल) को रिपोर्ट करेंगे. पिंकी चौधरी-सीजीएम-दुर्गापुर को सीजीएम इंचार्ज, दुर्गापुर व एलॉय की जिम्मेदारी दी गयी है. विशाल सिन्हा- जीएम (विजिलेंस), रांची से एसआरयू यूनिट स्थानांतरित किये गये हैं. श्याम पाल-जीएम (मार्केटिंग), सीएमओ नयी दिल्ली से बर्नपुर इस्पात संयंत्र स्थानांतरित किये गये हैं. एमके सेठी-जीएम (यातायात), दुर्गापुर से बर्नपुर इस्पात संयंत्र स्थानांतरित किये गये हैं. पी. मित्रा-जीएम (परचेज), राउरकेला से जीएम (प्रोजेक्ट), बर्नपुर गये हैं.तबादले की होती रही चर्चा
आरएस मिश्रा-डीजीएम (फाइनेंस), चंद्रपुर फेरो इस्पात संयंत्र से बर्नपुर इस्पात संयंत्र स्थानांतरित किये गये हैं. पीसी मिश्रा-डीजीएम (एसएमएस), राउरकेला से डीजीएम (प्रोजेक्ट) बर्नपुर इस्पात संयंत्र स्थानांतरित हुए हैं. दर्शन सिंह-एजीएम (एसएमएस), दुर्गापुर से बर्नपुर इस्पात संयंत्र में तबादला किया गया है. टीके राय- सहायक प्रबंधक (कार्मिक) से सहायक प्रबंधक (परियोजना), बर्नपुर इस्पात संयंत्र में पदस्थापित किया गया है. बीएसएल सहित सेल की सभी इकाइयों में दिनभर तबादले की चर्चा होती रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

