बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के ओवरब्रिज पर रविवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गयी. मृत 18 वर्षीय रौनक कुमार यादव कथारा भलटोंगरिया बस्ती निवासी हीरालाल यादव का पुत्र था. वह डीएवी कथारा का छात्र था. जानकारी के अनुसार रौनक बाइक (जेएच 02 एए-7478) से कथारा से बोकारो थर्मल की ओर जा रहा था. ओवरब्रिज के अंतिम छोर पर बैरिकेडिंग के लिए रखे गये लोहा के एंगल व चैनल से टकरा कर गिर पड़ा. सिर पर गंभीर चोट लगी. राहगीरों ने उसे डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. रौनक के परिवार में माता-पिता और एक छोटा भाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

