17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : इस्पात मंत्री ने 2150 टन प्रतिदिन क्षमता की एयर सेपरेशन यूनिट का किया उद्घाटन

Bokaro News : दो दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंचे एचडी कुमारस्वामी व राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा, बोकारो स्टील प्लांट के उत्पादन व उत्पादकता से अवगत हुए, कोक ओवन एंड कोक केमिकल्स, सिंटर प्लांट-2 परियोजना स्थल, ब्लास्ट फर्नेस नंबर-2 व हॉट स्ट्रिप मिल जैसी इकाइयों का किया दौरा

बोकारो, केंद्रीय भारी उद्योग व इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को मेसर्स आइनॉक्स द्वारा निर्मित 2150 टन प्रतिदिन क्षमता की एयर सेपरेशन यूनिट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विभाग के राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा, सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश, आइनॉक्स के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ जैन, बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी और वरीय अधिकारी उपस्थित थे. इससे पूर्व कुमारस्वामी व श्री वर्मा के दो दिवसीय बोकारो स्टील प्लांट के प्रथम दौरे पर सोमवार पूर्वाह्न बोकारो पहुंचने पर हवाई अड्डे पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी और अधिशासी निदेशकों ने उनका स्वागत किया. मंत्री के साथ सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश भी थे. इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी व राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने इस्पात भवन स्थित मॉडल रूम में संयंत्र के लेआउट की जानकारी ली. उसके बाद प्लांट भ्रमण के दौरान उन्होंने कोक ओवन एंड कोक केमिकल्स, सिंटर प्लांट-2 परियोजना स्थल, ब्लास्ट फर्नेस नंबर-2 व हॉट स्ट्रिप मिल जैसी प्रमुख इकाइयों का अवलोकन किया. इस्पात मंत्री व राज्य मंत्री ने उत्पादन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली.

अपराह्न में बोकारो निवास में आयोजित एक प्रस्तुतीकरण में दोनों मंत्रियों को बोकारो स्टील प्लांट के उत्पादन, परियोजनाओं, चिकित्सा सेवाओं, टाउनशिप व अन्य गतिविधियों से विस्तार से अवगत कराया गया. मंत्रियों ने बीएसएल की विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्यों आदि से भी मुलाकात की. बोसा अध्यक्ष एके सिंह व अन्य यूनियनों के नेताओं ने लंबित मांगों के साथ-साथ अधिकारियों व कर्मियों की समस्या से मंत्री द्वय को अवगत कराया. इस्पात मंत्री मंगलवार को सीएसआर गतिविधि से अवगत होंगे.

छह साल बाद केंद्रीय इस्पात मंत्री का बोकारो स्टील प्लांट का दौरा

किसी इस्पात मंत्री का यह छह साल बाद बीएसएल का दौरा है. इससे पहले इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 2019 में बोकारो स्टील प्लांट का दौरा किया था. बताते चलें कि इस्पात मंत्री श्री प्रधान के बाद रामचंद्र प्रसाद सिंह व ज्योतिरादित्य सिंधिया इस्पात मंत्री बने थे. लेकिन दोनों का बीएसएल का दौरा नहीं हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel