बोकारो. डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल सेक्टर-09 रानीपोखर के प्राचार्य मुकेश कुमार को चानिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, ग्रीस से डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है. यह सम्मान समारोह इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. प्राचार्य श्री कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में वे वर्ष 2001 से ही लगातार बच्चों को शिक्षित करने में सहयोग करते रहे हैं. सम्मान प्राप्त करने पर बुधवार को डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि यह दिन मेरे लिए बहुत विशेष है. सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री शीलाबाई बप्पू गॉस्क मॉरीशियस सरकार, पूर्व कैबिनेट मंत्री, कला और संस्कृति, मॉरीशियस सरकार, पूर्व राजदूत, मुखेस, दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, उच्च न्यायालय, उत्तराखंड के पूर्व न्यायाधीश,न्यायेश राजेश टंडन, भाजपा के पूर्व महासचिव संजय विनायक जोशी समेत अन्य शामिल रहे. इस उपलब्धि के लिए स्कूल के उप प्राचार्य आलोक चतुर्वेदी समेत अन्य शिक्षकों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

