Road Accident| गोमिया, राकेश वर्मा : बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र में हजारी मोड़ के पास पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार (11 अप्रैल) की सुबह एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. दुर्घटना में ऑटो चालक 48 वर्षीय संजय कुमार साव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ऑटो में सवार यात्रियों को हल्की चोटें आयी हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पहुंची गोमिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
मृतक के बेटों और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल
जानकारी के अनुसार ऑटो चालक गोमिया से सवारी लेकर कथारा जा रहा था. इसी बीच हजारी मोड़ के पास ऑटो के आगे का टायर ब्लास्ट हो गया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ी में पलट गयी. दुर्घटना में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. ऑटो पर सवार अन्य यात्रियों को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. मृतक ऑटो चालक कथारा चार नंबर कॉलोनी का रहने वाला है. मृतक के दो बेटों और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड: स्कूल पहुंचने से पहले ही एक परिवार का बुझा चिराग, सड़क हादसे में बच्चे की गयी जान
आधा झारखंड नहीं जनता सिदो-कान्हू से जुड़े ये रोचक तथ्य, केवल एक भाई ने बढ़ायी वंशज
दिल्ली से रांची आ रही विमान में यात्रियों की जान फंसी हलक में, मच गयी चीख पुकार, जानें फिर क्या हुआ

