Delhi to Ranchi Indigo Flight : दिल्ली से रांची आ रही इंडिगो फ्लाइट में गुरुवार (10 अप्रैल) को बैठे सैकड़ों यात्रियों की जान हलक में फंस गयी थी. दरअसल फ्लाइट में बैठे यात्रियों के बीच यात्रियों के बीच उस वक्त चीख-पुकार मच गयी, जब करीब 40 हजार फीट की ऊंचाई पर फ्लाइट अचानक हिचकोले खाने लगी. हालांकि क्रू मेंबर तानिया ने सभी यात्रियों को समझा कर शांत करवाया. करीब आधे घंटे बाद फ्लाइट स्थिर हुई. तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली.
यात्रियों के बीच मची चीख-पुकार
फ्लाइट पर सवार यात्री सत्य प्रकाश ने बताया कि दिल्ली से रांची आने वाली विमान (6ई -5298) ने अपने निर्धारित समय दोपहर 12:45 बजे के बजाय तकरीबन आधे घंटे विलंब से उड़ान भरा. उड़ान भरने के करीब 1 घंटे बाद अचानक मौसम खराब हो गया. मौसम खराब होते ही विमान हिचकोले खाने लगी. अचानक इतनी ऊंचाई पर फ्लाइट के हिलने से यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गयी. घबराए हुए यात्रियों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है. क्रू मेंबर की ओर से भी कुछ बताया नहीं जा रहा था.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
आधे घंटे बाद सामान्य हुए हालात
क्रू मेंबर तानिया ने सभी यात्रियों को समझाया कि शोर मचाने से कुछ नहीं होगा. संयम बनाएं रखें. कभी-कभी मौसम खराब होने के कारण इस तरह की स्थिति बन जाती है. करीब आधे घंटे के बाद फ्लाइट का हिलना-डुलना बंद हुआ. इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.
बादल से टकराने के कारण आती है ऐसी परिस्थिति
इस स्थिति में पायलट ने सूझ-बुझ के साथ विमान की सफल लैंडिंग रांची एयरपोर्ट पर करवायी. पायलट ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद प्रकट किया. पायलट ने कहा कभी-कभी बादल से टकराने पर ऐसे स्थिति हो जाती है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में दोस्त के साथ घूमने निकले युवक की हत्या, आक्रोशितों ने की सड़क जाम
झारखंड के कई इलाकों में आज भारी बारिश के आसार, इस जिले के लिए रेड तो कई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी