7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : चंद्रपुरा में नया प्लांट लगाने को लेकर चल रही प्रक्रिया : जॉन मथाई

Bokaro News : डीवीसी के सदस्य सचिव जॉन मथाई ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि चंद्रपुरा में नया पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा गया है. साथ ही प्रबंधन की ओर से सर्वे से लेकर डिजाइन तक की प्रक्रिया पूरा की गयी है.

चंद्रपुरा. रविवार को चंद्रपुरा के दौरे पर आये डीवीसी के सदस्य सचिव जॉन मथाई ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि चंद्रपुरा में नया प्लांट लगाने का प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा गया है. साथ ही प्रबंधन की ओर से सर्वे से लेकर डिजाइन तक की प्रक्रिया पूरा की गयी है. मंत्रालय से आदेश मिलने के बाद प्लांट लगाने पर प्रबंधन कार्य शुरू करेगा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि गोमिया के लुगूबुरू में पंप स्टोरेज प्लांट लगाने की योजना पर झारखंड सरकार से बात की जायेगी. डीवीसी ने यह योजना झारखंड के हित में बनायी है. इस प्रोजेक्ट में आदिवासियों के धार्मिक स्थल से किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं होगी. प्लांट लगने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा व क्षेत्र का विकास होगा. प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोग इससे लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि चंद्रपुरा स्थित डीवीसी आइटीआइ में स्थानीय व विस्थापित युवक प्रशिक्षण लेकर रोजगार पा रहे हैं. आइटीआइ की बेहतरी के लिए कई कार्य किये जायेंगे. मौके पर सीटीपीएस के परियोजना प्रधान विजया नंद शर्मा व वरीय महाप्रबंधक (एचआर) डॉ डीसी पांडेय आदि थे.

प्रशिक्षण संस्थान में कंप्यूटर का किया उद्घाटन, आइटीआइ का निरीक्षण

डीवीसी के सदस्य सचिव जॉन मथाई रविवार को चंद्रपुरा में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. सुबह डीवीसी निदेशक भवन में सीटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान वीएन शर्मा, वरीय महाप्रबंधक डाॅ डीसी पांडेय, पीके मिश्रा, अभिजीत घोष आदि ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद श्री मथाई डीवीसी प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे और कंप्यूटर लैब में डीवीसी से मिले कंप्यूटर का उद्घाटन किया. उन्होंने संस्थान की गतिविधियों की जानकारी निदेशक बीके राय से ली. परिसर में उन्होंने पौधा भी लगाया. मौके पर सीटीपीएस के अधिकारियों सहित रवींद्र कुमार, रोहित कुमार, अक्षय कुमार, अजीत कुमार देव, मुकेश कुमार, रजत कुमार आदि थे. सदस्य सचिव ने डीवीसी द्वारा संचालित डीवीसी आइटीआइ का निरीक्षण किया. शौचालय की व्यवस्था व गंदगी पर उन्होंने नाराजगी जतायी. प्रशिक्षणार्थियों से समस्याओं की जानकारी ली और लैब की पुरानी मशीनों को बदलने को कहा.

डीवीसी ठीकेदार मजदूर संघ के साथ हुई वार्ता

डीवीसी ठीकेदार मजदूर संघ के साथ डीवीसी के सदस्य सचिव की वार्ता स्थानीय निदेशक भवन में हुई. संघ के नेता अखिलेश महतो ने कहा कि पूर्व में जो एग्रीमेंट सप्लाई मजदूरों को लेकर डीवीसी प्रबंधन ने किया था, उसमें स्थायीकरण भी था. इसके तहत 26 सप्लाई मजदूरों की सेवा स्थायी की गयी. सदस्य सचिव ने कहा कि इस मामले को मुख्यालय की मीटिंग में रखा जायेगा और सकारात्मक पहल की जायेगी. अस्पतालों में कैशलेस सुविधा की मांग पूरी की जा रही है. दो सप्लाई मजदूरों को अपग्रेड करने तथा कोल फीडर से बैठाये गये नौ मजदूरों को एएमसी कार्य में रखने पर सहमति जतायी. अखिलेश महतो ने चंद्रपुरा में नये प्लांट बनाने की मांग करते हुए कहा कि यहां प्लांट बनाने में किसी तरह का अड़चन नहीं आने दी जायेगी. यदि सरकार से बात करनी पड़ी तो करेंगे. वार्ता में सीटीपीएस के अधिकारियों सहित झामुमो के जदू महतो, संघ के राजेंद्र कुमार ठाकुर, अखलाक हुसैन, साबिर हुसैन, जसबिंदर सिंह, आजाद हुसैन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel