कथारा. सीसीएल कथारा वाशरी परियोजना कार्यालय में सोमवार को नये पीओ अमरेंद्र कुमार के साथ जेसीएमयू शाखा कमेटी का परिचयात्मक बैठक हुई. यूनियन नेताओं ने पीओ को कोयला स्टॉक में लगी आग, प्लांट में पार्ट्स पुर्जे की कमी, संडे ड्यूटी में कटौती से उत्पादन प्रभावित होने, डोजर व पेलोडर मशीन के अक्सर ब्रेकडाउन रहने सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया. पीओ ने क्षेत्र व मुख्यालय स्तर से वार्ता कर इस पर पहल करने का आश्वासन दिया. बैठक में यूनियन के क्षेत्रीय सचिव इकबाल अहमद, क्षेत्रीय अध्यक्ष लालधन मांझी, नरेश मंडल, हेमू यादव, शाखा अध्यक्ष मो अफाक, सचिव सुरेश कमार, देवेंद्र यादव, सरोधा मांझी, लीला देवी, सुखदेव मांझी, नसीम अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

