गांधीनगर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती शनिवार को सामाजिक संस्था गॉड इज वन की ओर से प्रधान कार्यालय संडे बाजार में मनायी गयी. लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके कृतियों को याद किया. भाजपा नेता मधुसूदन सिंह ने कहा कि वे लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी और क्रांति के अग्रदूत थे. उन्होंने अराजकता व भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन का शंखनाद किया था. भाजपा के पूर्व बेरमो प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र स्वर्णकार ने कहा कि वह सिद्धांतों और वसूलों पर चलने वाले नेता थे. 1975 और 77 में आपातकाल के दौरान उनके नेतृत्व में जनता पार्टी का उदय हुआ और वह लोकतंत्र के नायक बने. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के सचिव सरदार इंद्रजीत सिंह ने कहा कि लोकनायक को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं को एक सूत्र में बांधा था. कार्यक्रम का संचालन शिव प्रकाश पांडे तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संरक्षक विवेक कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर टीपू महतो, राम पुकार राम, सनी नायर, रवि शंकर सिन्हा, ज्योति लाला, गोपाली सिंह, नीरज कुमार सिन्हा, प्रदीप सेन गुप्ता, सोनू चक्रवर्ती, उज्जवल चक्रवर्ती, पीए फ्लिप, गब्बर, मोहम्मद राशिद ,धर्मेंद्र यादव, रोहित पाल, अमन, मंजर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

