बोकारो, जनता दल यूनाइटेड बोकारो जिला ने गुरुवार को झारखंड पुरोधा बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि बोकारो एयरपोर्ट के पास स्थित प्रतिमा के समक्ष मनायी. प्रदेश सचिव मनोज कुमार सिंह व जिला अध्यक्ष प्रदीप महतो के नेतृत्व में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. पार्टी ने राज्य सरकार से बिनोद बाबू के नाम से बोकारो हवाई अड्डा का नामकरण करने की मांग की. मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजा पांडेय, जिला कार्यकारिणी सदस्य गणेश प्रजापति, संजय कुमार, पंकज कुमार, चंडी कुमार प्रजापति, कृष्णा सिंह, वकील कुमार, मीना सिंह, रंजीत कुमार, उपेंद्र कुमार, किशोर कुमार सिंह, डॉ ललन प्रसाद व अन्य मौजूद थे.
स्वामी सहजानंद महाविद्यालय में किया गया नमन
चास, स्वामी सहजानंद महाविद्यालय चास में बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि मनायी गयी. प्राचार्य डॉ गुणाराम महथा ने कहा कि बिनोद बाबू को पढ़ो और लड़ो का नारा तभी सार्थक होगा जब हम झारखंड के सभी व्यक्ति को साक्षर बनेंगे. मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ शरत चंद्र शर्मा, डॉ देव निरंजन राय, डॉ रामकृष्ण महतो, प्रो आशुतोष महथा, प्रो नवीन कुमार महतो, प्रो अवधेश कुंदन, एनएसएस पदाधिकारी प्रो सुभाष चंद्र गोराई, डॉ राजीव कुमार, प्रो मुरारी मोहन सिंह, प्रो दुर्गा चरण महतो, डॉ मंगल पाठक, प्रो नरोत्तम, कालीपद महतो, प्रो सुजीत कुमार साव, नंदकिशोर सिंह चौधरी, आशुतोष शर्मा, अमरनाथ झा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

