ललपनिया, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार कनिष्ट, सीओ आफताब आलम व बीडीओ महादेव कुमार महतो ने शनिवार को सीएससी गोमिया का औचक निरीक्षण किया. दवाओं के स्टॉक की जांच कर दिशा-निर्देश दिया. चिकित्सा पदाधिकारी ने डायरिया की दवाओं की सूची और स्टॉक की जानकारी दी.
चतरोचट्टी थाना पहुंचे एसपी, दिये कई निर्देश
बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने शनिवार को चतरोचटी थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान थाना प्रभारी को कई दिशा-निर्देश दिये. एसपी ने थाना क्षेत्र का भ्रमण भी किया और पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाने के अलावा अपराध पर अंकुश लगाने की बात कही. पुलिस को क्षेत्र में सतर्कता बरतते हुए गश्ती करने की बात कही. मौके पर बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

