कथारा. कथारा एक नंबर टीचर्स कॉलोनी के निकट घनश्याम विश्वकर्मा के बंद आवास से रविवार की रात को जेवरात और नकदी की चोरी हो गयी. श्री विश्वकर्मा ने बताया कि शनिवार की शाम कथारा मुख्य चौक पर दुकान बंद कर आवास पहुंचे तो भाई की तबीयत खराब की सूचना मिली. आवास में ताला बंद कर पैतृक गांव नावाडीह के कंजकीरो पत्नी के साथ चले गये. सुबह कथारा पहुंचे तो आवास के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था और कपड़े बिखरे पड़े थे. अटैची भी टूटी हुई थी. श्री विश्वकर्मा की पत्नी धनेश्वरी देवी ने बताया कि अटैची में सोने की नथिया, चांदी की एक जोड़ी पायल (कीमत लगभग 14 हजार रुपये )और लगभग ढाई हजार रुपये थे, जो चोर ले गये. इधर, जानकारी मिलने पर बोकारो थर्मल थाना के एएसआइ मनोज कुमार, आरके सिंह व कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति दल-बल के साथ पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है