बोकारो थर्मल, केंद्रीय विद्यालय, बोकारो थर्मल में रविवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक बीटीपीएस के एचओपी सह समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार अरजरिया की अध्यक्षता में हुई. उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया. प्राचार्य डॉ बीआर डे ने विद्यालय की उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. विद्यालय के विकास के लिए अध्यक्ष, नामित अध्यक्ष, शिक्षक प्रतिनिधि, अभिभावक प्रतिनिधि आदि ने अपने विचार रखे. श्री अरजरिया ने विद्यालय के विकास पर संतोष व्यक्त किया और उत्तरोत्तर प्रगति के लिए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. बैठक में डीजीएम कालीचरण शर्मा, सीएसआर के वरीय प्रबंधक मनीष कुमार चौधरी, उप निदेशक एचआर तनीषा सिल्वी, डीवीसी जमा दो विद्यालय के प्राचार्य धनंजय कुमार, एचआर की अंजु बोपाई, अमरेंद्र कुमार, पूनम तिर्की, एपी मेहता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

