Table of Contents
Coal India Bonus News | बेरमो (बोकारो), राकेश वर्मा : कोयला कर्मचारियों के बोनस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है. कोर्ट ने बोनस पर होने वाली बैठक पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. कलकत्ता हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के मानकीकरण समिति की बैठक में (इंटक) राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के आदेश को डबल बेंच ने बरकरार रखा है. मानकीकरण समिति की बैठक 3:00 बजे से शुरू होनी थी. कोल इंडिया के वकील कलकत्ता हाईकोर्ट के जज से मिलने पहुंचे. उन्होंने मजदूरों के हित में बैठक की अनुमति देने का आग्रह किया. लेकिन, कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी.
कलकत्ता हाईकोर्ट ने बैठक पर लगायी रोक
फेडरेशन के अध्यक्ष और विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि कलकत्ता हाईकोर्ट की डबल बेंच में सोमवार को मानकीकरण समिति की बैठक में शामिल होने को लेकर कोल इंडिया ने डबल बेंच में याचिका दायर की थी. इस मामले में राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन को सिंगल बेंच की ओर से पहले ही बैठने का आदेश दिया गया था. सिंगल बेंच के आदेश के विरोध में कोल इंडिया ने डबल बेंच में याचिका दायर कर दी. डबल बेंच ने इस आदेश को बरकरार रखते हुए कोयलाकर्मियों के बोनस के मुद्दे पर सोमवार को दिल्ली में होने वाली बैठक को स्थगित करने का आदेश दिया है.
अगले आदेश तक स्थगित रहेगी बैठक – अनूप सिंह
अनूप सिंह ने बताया कि अगले आदेश तक मानकीकरण समिति बैठक स्थगित रहेगी. इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जेबीसीसीआई नेता अनूप सिंह ने कहा कि यह बड़ी जीत है. मजदूरों को हक हम दिलायेंगे और बेहतर हक दिलायेंगे. उन्होंने कहा कि कोल इंडिया की दोहरी नीति दिख रही है. इसका नतीजा श्रमिकों को भुगतना पड़ रहा है. मजदूर अपना हक लेंगे. इंटक हर लड़ाई में साथ है. इस फैसले के बाद इंटक समर्थकों में खुशी की लहर है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Coal India Bonus News: बोनस पर बैठक में नहीं बुलाया गया था इंटक को
अब कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया का रुख देखना होगा कि वह बोनस के मुद्दे पर क्या निर्णय लेते हैं. अंतरिम भुगतान कर मजदूरों को पूजा में राहत देने की कोशिश करते हैं या कोर्ट के आदेश तक चुप बैठे रहते हैं. कोल इंडिया में काम करने वाले 2.20 लाख कोयला श्रमिकों के बोनस पर सोमवार को दिल्ली में मानकीकरण समिति की बैठक होनी थी, जिसमें एचएमएस, बीएमएस, एटक, सीटू के प्रतिनिधि को बुलाया गया. बैठक में इंटक के शामिल होने का मामला कोर्ट में विचाराधीन है.
इसे भी पढ़ें
रांची में बेखौफ अपराधी! गश्त कर रही पुलिस टीम पर की गोलीबारी, एक पुलिसकर्मी घायल
Deoghar News: HDFC बैंक में दिनदहाड़े हुई लाखों की डकैती, हेलमेट और बुर्का पहन घुसे बदमाश

