16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News: HDFC बैंक में दिनदहाड़े लाखों की डकैती, हेलमेट और बुर्का पहन घुसे बदमाश

Bank Robbery in Deoghar: देवघर में आज सोमवार की दोपहर अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया. हथियार के साथ बैंक में घुसे 6 अपराधियों से लाखों रुपये नगद और जेवरात लूटकर फरार हो गये.

Bank Robbery in Deoghar | मधुपुर, बलराम: देवघर जिले के मधुपुर में आज सोमवार दोपहर करीब 1 बजे अपराधियों ने बैंक में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया. शहर की राजबाडी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में हथियार के साथ घुसे करीब आधा दर्जन अपराधियों ने बैंक से लाखों रुपये नगद और जेवरात लूट लिये.

हेलमेट और बुर्का पहन बैंक में घुसे अपराधी

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 12:45 बजे हेलमेट और बुर्का पहनकर दो लोग बैंक के अंदर घुसे. उसके बाद उनके पीछे से चार लोग आये. बैंक में घुसते ही अपराधियों ने हथियार दिखाकर सभी लोगों से उनका फोन ले लिया. इस दौरान बैंक कर्मियों और ग्राहकों के साथ मारपीट भी की गयी. अपराधी ग्राहकों के साथ-साथ बैंक में रखे नगदी व जेवरात भी लूट कर फरार हो गये.

अपराधियों ने 20 मिनट तक मचाया उत्पात

सभी अपराधियों ने मिलकर करीब 20 मिनट तक बैंक में लूटपाट की. अपराधियों के वहां से निकलते ही पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ व मधुपुर इंस्पेक्टर इंचार्ज समेत पुलिस दल बैंक पहुंचा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. लूटी गयी राशि का आकलन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें

2.20 लाख कोयला कर्मचारियों के बोनस पर ग्रहण, कोर्ट ने बैठक पर लगायी रोक

रांची में बेखौफ अपराधी! गश्त कर रही पुलिस टीम पर की गोलीबारी, एक पुलिसकर्मी घायल

Train Fire: बक्सर-टाटा ट्रेन के ब्रेक शू में लगी आग, यात्रियों में अफरा-तफरी, ट्रेन से कूदने लगे यात्री

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel