Bank Robbery in Deoghar | मधुपुर, बलराम: देवघर जिले के मधुपुर में आज सोमवार दोपहर करीब 1 बजे अपराधियों ने बैंक में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया. शहर की राजबाडी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में हथियार के साथ घुसे करीब आधा दर्जन अपराधियों ने बैंक से लाखों रुपये नगद और जेवरात लूट लिये.
हेलमेट और बुर्का पहन बैंक में घुसे अपराधी
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 12:45 बजे हेलमेट और बुर्का पहनकर दो लोग बैंक के अंदर घुसे. उसके बाद उनके पीछे से चार लोग आये. बैंक में घुसते ही अपराधियों ने हथियार दिखाकर सभी लोगों से उनका फोन ले लिया. इस दौरान बैंक कर्मियों और ग्राहकों के साथ मारपीट भी की गयी. अपराधी ग्राहकों के साथ-साथ बैंक में रखे नगदी व जेवरात भी लूट कर फरार हो गये.
अपराधियों ने 20 मिनट तक मचाया उत्पात
सभी अपराधियों ने मिलकर करीब 20 मिनट तक बैंक में लूटपाट की. अपराधियों के वहां से निकलते ही पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ व मधुपुर इंस्पेक्टर इंचार्ज समेत पुलिस दल बैंक पहुंचा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. लूटी गयी राशि का आकलन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें
2.20 लाख कोयला कर्मचारियों के बोनस पर ग्रहण, कोर्ट ने बैठक पर लगायी रोक
रांची में बेखौफ अपराधी! गश्त कर रही पुलिस टीम पर की गोलीबारी, एक पुलिसकर्मी घायल

