Table of Contents
Train Fire News| जामताड़ा, उमेश कुमार : बक्सर-टाटा सुपरफास्ट ट्रेन की एक बोगी में अचानक धुआं निकलने लगा. इसकी वजह से यात्रियों में हड़कंप मच गया. घटना विद्यासागर और जामताड़ा स्टेशन के बीच, कालाझरिया गांव के समीप सोमवार को हुई.
इंजन के बाद तीसरी बोगी से दिखी आग की लपटें
ट्रेन के इंजन के बाद तीसरी बोगी में अचानक धुआं और आग की लपटें दिखाई देने लगी. जैसे ही लोको पायलट को आग लगने की जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल ट्रेन रोक दी. ट्रेन रुकते ही यात्री डर से बोगियों से कूदने लगे. गनीमत रही कि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.

अंडर ग्रियर से उठी चिंगारी की वजह से लगी थी आग
ट्रेन के ब्रेक शू में लगी आग की वजह से मची अफरा-तफरी में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. रेलवे स्टाफ ने अग्निशमन यंत्र की मदद से से आग पर काबू पा लिया. आग लगने की वजह ट्रेन की बोगी के नीचे चक्का के ब्रेक शू (अंडर गियर) से उठती चिंगारी बतायी जा रही है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Train Fire News: करीब 32 मिनट तक रुकी रही ट्रेन
ट्रेन 12:10 बजे रुकी थी. 12:42 बजे यहां से ट्रेन को रवाना कर दिया गया. रेलवे ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
रांची में यहां बन रहा झारखंड का सबसे बड़ा दुर्गा पूजा पंडाल, 150 से अधिक कारीगर दिन-रात कर रहे काम

