Durga Puja Ranchi: राजधानी रांची में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. विभिन्न जगहों पर एक से बढ़कर एक भव्य पंडाल निर्माण कराया जा रहा है. कई जगहों पर इस साल आपको देश-विदेश के अलग-अलग मंदिरों का भव्य प्रारूप देखने को मिलेगा. वहीं कई जगहों पर थीम आधारित पूजा पंडाल भी बनाये जा रहे हैं. इस साल रांची में 150 करोड़ रुपये की लागत से मां का दरबार सजाया जा रहा है. इसमें पंडाल निर्माण, प्रतिमा निर्माण, लाइटिंग और अन्य खर्च शामिल है.
पंडालों पर खर्च हो रहे 60 करोड़ रुपये
प्रशासन के पास उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार, रांची जिला दुर्गापूजा समिति से 135 से अधिक दुर्गापूजा समितियां जुड़ी हुई हैं. वहीं रांची जिले के ग्रामीण व औद्योगिक क्षेत्र में 240 पूजा समितियां दुर्गोत्सव में भाग ले रही हैं. जिले में कुल 375 जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. इन सभी के द्वारा पूजा पंडालों पर 60 करोड़ के करीब खर्च किये जायेंगे. वहीं मूर्ति निर्माण पर 20 करोड़, लाइटिंग पर 30 करोड़ और पूजा प्रबंधन पर 40 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है. पूरे रांची जिले में करीब 150 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
रांची का सबसे महंगा पंडाल
राजधानी रांची में श्रीरामलला दुर्गा पूजा समिति सबसे अधिक लागत से पंडाल निर्माण करवा रही है. यहां 90 लाख की लागत से भव्य पंडाल निर्माण हो रहा है. पूजा के आयोजन में करीब 1 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसके अलावा भारतीय युवक संघ बकरी बाजार में 70 लाख की लागत से पंडाल निर्माण हो रहा है. यहां करीब 90 लाख रुपये में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रह है. इसके अलावा रांची रेलवे स्टेशन में 60 लाख, हरमू पंच मंदिर में 70 लाख और आर आर स्पोर्टिंग क्लब में करीब 78 लाख रुपये से पूजा का आयोजन हो रहा है.
इसे भी पढ़ें
रांची में यहां बन रहा झारखंड का सबसे बड़ा दुर्गा पूजा पंडाल, 150 से अधिक कारीगर दिन-रात कर रहे काम

