बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल सिक्स यूनिट स्थित सीआइएसएफ कैंप के मैदान में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. उद्घाटन सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अरुण प्रसाद इ ने किया. उद्घाटन मैच गोविंदपुर सी पंचायत और सीआइएसएफ की टीम के बीच खेला गया. 14-14 ओवरों के मैच में टॉस सीआइएसएफ की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गोविंदपुर सी पंचायत की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.5 ओवर में मात्र 39 रन पर ऑल आउट हो गयी. जवाब में सीआइएसएफ की टीम ने चार ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिये. सीआइएसएफ की ओर से तारिक ने 1.5 ओवर में पांच तथा रनवीर सिंह ने दो ओवर में तीन विकेट चटकाये. सीआइएसएफ की ओर से पुनिया ने 16 और गुरेंद्र ने 14 रन बनाये. गोविंदपुर सी पंचायत की टीम से सर्वाधिक 21 रन गोलू ने बनाये. मौके पर निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसून, निरीक्षक फायर एके शर्मा, सुरेश यादव, रवींद्र कुमार आदि मौजूद थे. टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रहीं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

