नावाडीह, नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो-नावाडीह मुख्य मार्ग में कोदवाडीह और बगजोबरा के बीच शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे एक कार (जेएच 15 वी 5199) ने नावाडीह बिनोद चौक से सवारी लेकर फुसरो की ओर जा रहे टेंपो को पीछे से धक्का मार दिया. टेंपो लगभग बीस फीट गहरे में गिर गया. टेंपो में सवार बोकारो के कुर्मीडीह निवासी लतीफ अंसारी के 26 वर्षीय पुत्र असलम अंसारी की मौके पर मौत हो गयी. टेंपो चालक नावाडीह निवासी भिखारी अंसारी के पुत्र बबलू अंसारी सहित छह अन्य सवारी गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने नावाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डाॅ विजेता ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल चास रेफर कर दिया. घायलों में हजारीबाग के बरही निवासी डोली देवी (32 वर्ष), बेरमो कुरपनिया की सुशीला देवी (55 वर्ष), जरीडीह बस्ती की रीता देवी (40 वर्ष), शीतल कुमारी (16 वर्ष), चंद्रपुरा के बंदियो की रजनी देवी (50 वर्ष) और कोडरमा निवासी अनिल ठाकुर (35 वर्ष) शामिल हैं.
इधर, नावाडीह थाना प्रभारी अमीत कुमार सोनी, सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन जवानों के साथ पहुंचे और शव को जब्त किया. नावाडीह बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, सीओ अभिषेक कुमार, जेएलकेएम के संदीप झारखंडी, गणेश प्रसाद महतो, झामुमो के गणेश प्रसाद पारो, तुलसी महतो, नावाडीह मुखिया किरण देवी, पंसस निर्मल महतो आदि अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिले. घटना के बाद कार के चालक ने वाहन को पीछे कर भागने का प्रयास किया और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कार खड़ी कर भाग किया. ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस ने कार और दुर्घटनाग्रस्त जब्त किया.दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, चार माह पूर्व हुई थी शादी
गांधीनगर. गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरपनिया बस्ती निवासी भुनेश्वर कुमार गंझु उर्फ गुड्डू (30 वर्ष) की मौत शनिवार को रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. भुवनेश्वर आठ अक्टूबर को कुरपनिया में दो बाइक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गये थे. स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें रांची रेफर किया गया था. उनकी शादी चार माह पूर्व ही हुई थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. भुवनेश्वर गंझु के भाई महेंद्र गंझु की पत्नी बेरमो पश्चिमी पंचायत की वार्ड सदस्य हैं. घटना पर जिप सदस्य टीनू सिंह, आनंद सिंह, मुन्ना सिंह, हेमंत हांसदा आदि ने शोक जताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

