Bokaro News : छठ महापर्व पर नहाय-खाय के अवसर पर शनिवार को फुसरो क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर व्यवसायियों, समाजसेवियों व सामाजिक संस्थाओं ने कद्दू, ईंट व आम की लकड़ी का वितरण किया. बेरमो चेंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले राम रतन उच्च विद्यालय ढोरी के समीप रुद्रा बैट्री के परिसर में श्रद्धालुओं के बीच कद्दू का वितरण किया गया. यहां चेंबर के अध्यक्ष आर उनेश कहा कि हिंदुस्तान पुल के समीप तोरणद्वार बनाया जायेगा. पहले अर्घ के दिन फल व प्रसाद और दूसरे अर्घ दिन दूध व दतुवन का वितरण किया जायेगा. मौके पर संतोष श्रीवास्तव, रवि सिंह, गुरुपद प्रजापति, बसंत राज, अमित कुमार, अश्वनी देव, अमन कुमार, राहुल कुमार आदि मौजूद थे. पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित भाजपा कार्यालय के समीप समाजसेवी रामनाथ राम सौजन्य से श्रद्धालुओं के बीच कद्दू का वितरण किया गया. मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम, बिनोद महतो, धनेश्वर महतो, ओम सिंह, पंकज पांडेय, मो एकराम, संतोष राम, सुरेश रविदास, गोपाल प्रसाद बरनवाल, परशुराम आदि मौजूद थे. फ्रेंडस क्लव एवं प्रयास एक कोशिश संस्था फुसरो की ओर से फुसरो के बाटागली के समीप श्रद्धालुओं के बीच कद्दू का वितरण किया गया. मौके पर भरत कुमार वर्मा, अरविंद वर्मा, रूपेश वर्मा, बिनोद रजक, संदीप पाल, मुरारी मालाकार, राजेश कर्मकार, सुरेश वर्मा आदि मौजूद थे. अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल बेरमो प्रखंड की ओर से श्रद्धालुओं के बीच कद्दू बांटा गया. मौके पर राधे कुमार, पंकज सिंह, संजय ठाकुर, रघुवर प्रसाद, अमन चंद्रवंशी, छोटू रजक, निखिल पाठक, सौरव कुमार सिंह, विक्की वर्मा, तुषार सिंह प्रदीप के केसरी आदि मौजूद थे. पुराना बीडीओ ऑफिस के समीप समर्पण एक नेक पहल संस्था ने कद्दू वितरण किया. मौके पर संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष चंदन कुमार चौहान, जिलाध्यक्ष बिनोद चौहान, विश्वजीत कुमार, अरुण मिश्रा, करमजीत कुमार, राहुल कुमार आदि मौजूद थे. करगली बाजार स्थित गुरुद्वारा के छठ पूजा समिति करगली बाजार की ओर से कद्दू, आम की लकड़ी व चूल्हा बनाने के लिए ईट का वितरण किया गया. वहीं समिति के द्वारा पूरे रास्ते का साफ-सफाई तथा लाइट की व्यवस्था की गयी है. मौके पर बिक्कू सिंह, राहुल सिंह, राहुल गुप्ता, चंदन सिंह, प्रियांशु शर्मा, पीयूष बंसल, जैकी सिंह, संतोष सोनी, अली खान, सुभम सिंह आदि मौजूद थे. करगली गेट के गांधी चौक के समीप हनुमान मंदिर रिवर साइड की ओर से कद्दू वितरण किया गया. मौके पर फुसरो नप की पूर्व पार्षद रश्मि सिंह, चिकू सिंह, रवि हरि, ललिता देवी, ललन रवानी, पिंटू सिंह, भोलू खान, आनंद कुमार, गोलू कुमार, अनिल कुमार, अंकित कुमार आदि मौजूद थे. केंद्रीय अस्पताल ढोरी के सामने आरजी डेवलपर्स ने कद्दू वितरण किया. इस अवसर पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह की मां रानी सिंह ने श्रद्धालुओं के बीच कद्दू का वितरण किया. मौके पर मिंटू सिंह, मुकेश सिंह, छोटे पंडित, मनोज साव, शंकर राम, राज कुमार, अभय सिंह, विक्की पांडेय, हीरो सिंह आदि मौजूद थे. पुराना बीडीओ ऑफिस के समीप श्री राम नमकीन प्रतिष्ठान ने कद्दू का वितरण किया. मौके पर कुल्ला राव, पिंटू भगत, कैलाश ठाकुर, गुलाबी साव, टुकन महतो, सपन मुखर्जी, देव आजाद, सुदाम गिरि, छोटू मद्रासी, कृष्ण ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

