BOKARO NEWS : बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो रामरतन उच्च विद्यालय के समीप से बुधवार की देर रात अपराधी धारदार हथियार के बल पर बोलोरो(जेएच 09 बीबी-9084) को लूट कर फरार हो गये. भुक्तभोगी द्वारा जानकारी देते ही बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह दलबल के साथ अपराधी का पीछा करते हुए उक्त बोलेरो को माराफारी थाना अंतर्गत आहार बस्ती में पकड़ा लिया, परंतु अंधेरे का लाभ उठा कर अपराधी भाग निकले. थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात एक अपराधी द्वारा बोलेरो लूट कर भागने की सूचना मिली. वह तुरंत जवानों के साथ वाहन में लगी जीपीआरएस के आधार पर पीछा करते हुए वाहन को माराफारी थाना अंतर्गत आहार बस्ती से जब्त कर लिया. फरार अपराधी को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है. कहा कि चालक और अपराधी के बीच झड़प भी हुई थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किया गया है. बोलेरो जिओ कंपनी के अधीन संचालित है. बोलेरो चालक वाहन को लेकर कंपनी के ऑफिस के समीप खड़ा था. तभी एक व्यक्ति आकर चाकू का भय दिखाते हुए बोलेरो को लेकर भाग निकला. बोलेरो चालक बालीडीह का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है