23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: हर परिस्थिति में करें अनुशासन का पालन : डीआइजी

BOKARO NEWS: 113 नव प्रोन्नत एएसआइ को बैज लगाकर डीआइजी ने दिया सम्मान, मुख्यालय डीएसपी, सिटी डीएसपी व सार्जेंट मेजर ने दी सभी को बधाई

बोकारो, डीआइजी कोयलांचल कार्यालय में सोमवार की शाम बोकारो के 113 नव प्रोन्नत एएसआइ (साक्षर सिपाही व साक्षर हवलदार) को बैज लगाकर कोयलांचल डीआइजी सुरेंद्र झा, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन व मेजर जॉय प्रभाकर लकडा ने सम्मानित किया. श्री झा ने कहा कि प्रोन्नति की खुशी सबसे बड़ी खुशी में शुमार होती है. इस खुशी के साथ हर परिस्थिति में अनुशासन का पालन करें. अनुशासन ही आपका गहना है. जनता की सेवा करने के लिए एक कदम और आगे बढ़ने का मौका हासिल हुआ है. इस मौके का इस्तेमाल सदैव लोगों को न्याय दिलाने में करेंगे. श्री गुप्ता ने कहा कि जब-जब स्टार बढ़ता है, जिम्मेदारी भी बढ़ती है. समाज के हर सदस्य की उम्मीद आपसे बढ़ गयी है. आप सभी के उम्मीद पर खरा उतरेंगे. इसका प्रयास सदैव करें. श्री रंजन ने कहा कि वक्त प्रोन्नति की खुशी के साथ-साथ खुद को जिम्मेवार बनाने का भी है. अपनी जिम्मेवारी को समझें. पूरी ईमानदारी से उसका पालन करें. श्री लकड़ा ने कहा कि आपका हर एक कदम पुलिस सेवा को एक नया एहसास करायेगा. वक्त के साथ जिम्मेवारी को ईमानदारी से निभाने का संकल्प लेकर आगे की ओर बढ़े. जब भी जरूरत महसूस करेंगे. हमसभी को हर कदम पर अपने साथ खड़ा पायेंगे. मौके पर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के बोकारो जिला सचिव सुभाष शुक्ला, अध्यक्ष संजीत कुमार महतो सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें