23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro Mob Lynching: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने की पेंक के पीड़ित परिवार से मुलाकात, कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Bokaro Mob Lynching: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बोकारो मॉब लिंचिंग में मारे गये युवक के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने की बात कही.

बोकारो थर्मल, संजय मिश्रा: बोकारो के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट स्थित नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिग (Bokaro Mob Lynching) में मारे गये अब्दुल कलाम के परिजनों से मिलने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी बुधवार को पेंक पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने घटना में मारे गये अब्दुल की मां रेहाना खातून और चाचा से घटना की जानकारी ली. मृतक की मां ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से कहा कि हमें न्याय मिलना चाहिए. घटना में जो लोग भी शामिल हैं, उन्हें कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. मंत्री इरफान अंसारी ने रेहाना खातून को आश्वस्त किया कि मामले में जो भी लोग शामिल हैं, सभी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार मामले में पूरी तरह गंभीर है.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राहुल गांधी भी देंगे मुआवजा

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत सरकार बतौर मुआवजा अलग से पीड़ित परिवार को एक लाख रुपया दे रही है. साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से भी पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये का मुआवाजा दिया जायेगा. इस तरह पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से दो लाख की सहायता की जायेगी. इसके अलावा उन्हें जिस भी तरह की मदद की आवश्यकता होगी, उसे पूरा किया जायेगा. मालूम हो कि पीड़ित परिवार को सिद्दिकी समुदाय की ओर से भी 51 हजार रुपए की मदद दी गयी है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, पेंक निवासी 22 वर्षीय मृतक अब्दुल कलाम सेट्रिंग का काम करता था. गुरुवार को किसी काम को लेकर वह पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के कडरूखुट्ठा गांव गया हुआ था. आरोप है कि गांव के ही महावीर मुर्मू की पत्नी पास के तालाब में स्नान करने गयी थी. मृतक ने उसके साथ छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया था. बाद में महिला के शोर मचाने पर परिवार के सदस्य और ग्रामीण जमा हो गये. इसके बाद लोगों ने मृतक अब्दुल कलाम के हाथ बांधकर बेरहमी से लाठी, लात और घूसे से लगातार उसकी पिटाई की. पिटाई के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Village: झारखंड का अनोखा गांव, जहां ‘सोलह आना कमेटी’ की ताकत जान रह जाएंगे दंग

पूर्व नक्सली कुंदन पाहन बरी, 5.17 करोड़ कैश और 1.5 किलो सोना लूटकांड में रांची की अदालत ने सुनाया फैसला

 Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel