Bokaro News : फुसरो नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 स्थित बालू बैंकर व सिंगारबेड़ा के समीप दामोदर नदी किनारे बनायी जा रही कच्ची ईंटों को बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह ने सोमवार को जेसीबी मशीन लगवा कर तोड़वा दिया, जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है. इस कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को बालू बैंकर व सिंगारबेड़ा के ग्रामीण एकजुट होकर बालू बैंकर में सीओ श्री सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही ग्रामीणों ने सीओ पर ईंट भट्ठों के एवज में रिश्वत मांगने और नहीं दिये जाने पर यह कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. सीओ श्री सिंह ने अवैध रूप से संचालित भट्ठों को बंद करने का निर्देश दिया है.
मकान बनाने व भरण-पोषण के लिए बनायी जा रही थीं ईंटें :
ग्रामीणों का कहना है कि कच्चा मकान को पक्का बनाने के लिए और भरण पोषण के लिए ईंट बनायी जा रही थी, ताकि कम लागत में ईंट बन जाये और बचे हुए पैसे से मकान निर्माण के लिए अन्य सामान की खरीदारी की जा सके. साथ ही बचे हुए ईंटों को बेचकर आने वाले पैसों को मकान निर्माण के लिए खर्च किया जा सके और परिवार का भरण पोषण हो सके. यह बताने के बाद भी सीओ ने कार्रवाई कर दी है. ग्रामीणों में सावित्री देवी, पार्वती देवी, शकुंतला देवी, मिथिलेश रविदास आदि का कहना है कि बेरमो सीओ ने एक सप्ताह पहले भी धमकी दिये थे. पैसे की मांग भी किये थे और नहीं देने पर ईंट भट्टा बंद करने को कहा गया था.पीएम आवास के लिए सीओ नहीं देते हैं एनओसी :
फुसरो नप के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि बैजनाथ महतो ने कहा कि कॉलोनी के लोग ईंट बनाकर अपने घर का निर्माण और परिवार का भरण पोषण करते हैं. कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सीओ से जमीन का एनओसी मांगने पर सीओ द्वारा सीसीएल से एनओसी मांगने की बात कही जाती है, परंतु सीसीएल द्वारा अधिग्रहीत जमीन का इस्तेमाल करने पर सीओ द्वारा बिना सूचना के कार्रवाई की जाती है. सैकड़ों ईंट को नष्ट कर दिया गया, जिससे लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा. कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें अन्यथा ग्रामीण अंचल कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. विरोध जताने वालों में मोहन महतो, नारायण महतो, गोविंद महतो, सावित्री देवी, फुलीया देवी, चूनरी देवी, शनिचरिया देवी, भगीया देवी, हेमंती देवी, राजो देवी, पार्वती देवी आदि ग्रामीण शामिल थे. .किनका हुआ कितना नुकसान :
मिथलेश रविदास का 15 हजार, शंकुतला देवी का दस हजार, गणेश महतो का 13 हजार, जितेंद्र महतो का आठ हजार, पार्वती देवी का 12 हजार, ईश्वर महतो का आठ हजार, महावीर गिरि का सात हजार, जसीया देवी का दस हजार, पार्वती देवी का आठ हजार रुपये का नुकसान हुआ है.पैसे मांगे जाने का आरोप बेबुनियाद : सीओ –
बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन खनन विभाग द्वारा सभी प्रकार के अवैध ईंट भट्ठों को विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश मिला है, ताकि नदी के बहाव क्षेत्र और तटीय क्षेत्र को संरक्षित व सुरक्षित किया जा सके. कहा कि कोई भी अवैध रूप से भट्ठा संचालित करते हुए पाया गया तो उस पर फॉरेस्ट एक्ट एवं खनिज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. कहा कि ग्रामीणों ने पैसे मांगें जाने का जो भी आरोप लगा रहे है वह बेबुनियाद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

