केबी कॉलेज बेरमो की मोहिनी कुमारी सहित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के चार एनएसएन स्वयंसेवक रविवार को हिमाचल प्रदेश में होने वाले दस दिवसीय राष्ट्रीय साहसिक शिविर में भाग लेंगे. इसके लिए चारों धनबाद से रवाना हुए. अन्य स्वयंसेवकों में पीजी वाणिज्य विभाग के मो माहताब आलम, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद के मो इरशाद हुसैन, लॉ कॉलेज धनबाद की स्नेहा कुमारी और मैथन कॉलेज के नीरज कुमार सिंह शामिल हैं. केबी कॉलेज के प्राचार्य प्रो लक्ष्मी नारायण राय ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के पीरडी में रीवर राफ्टिंग सेंटर में नौ से 19 दिसंबर तक राष्ट्रीय साहसिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

