9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BOKARO NEWS : कैमरून में फंसे बोकारो, हजारीबाग व गिरिडीह के 47 मजदूर

BOKARO NEWS : मजदूरों ने वीडियो जारी कर वतन वापसी की लगायी गुहार

BOKARO NEWS : झारखंड के प्रवासी मजदूरों के विदेश में फंसे होने का मामला एक बार फिर सामने आया है. इस बार अफ्रीका के कैमरून में झारखंड के 47 प्रवासी मजदूर फंसे हैं. इनमें बोकारो, हजारीबाग और गिरिडीह जिले के मजदूर शामिल हैं. बता दें कि पिछले चार महीने से कैमरून में फंसे इन मजदूरों को कंपनी की ओर से मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है, जिससे मजदूरों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है. मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी दुर्दशा बताते हुए सरकार से वतन वापसी की गुहार लगायी है.

पलायन रोकने के लिए सरकार करे रोजगार की व्यवस्था :

प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं को लेकर काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने केंद्र और राज्य सरकार से मजदूरों की सकुशल वतन वापसी के लिए ठोस कूटनीतिक पहल करने की मांग की है. कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कई बार प्रवासी मजदूर अधिक पैसे कमाने की लालच में विदेश जाकर फंस चुके हैं. इससे पूर्व कैमरून से 27 मजदूरों की काफी मशक्कत के बाद वतन वापसी करायी गयी. इसके बावजूद प्रवासी मजदूर पुरानी घटनाओं से सबक नहीं ले रहे हैं. सरकार को मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए रोजगार की व्यवस्था की जरूरत है.

ये मजदूर हैं फंसे :

हजारीबाग जिले के जोबर के रेवतलाल महतो, कमलदेव कुमार महतो, विजय कुमार महतो, जय नारायण कुमार महतो व उमेश महतो, नागी के राजेंद्र कुमार, अंबाटांड़ के चिंतामणि महतो, भागीरथ महतो, प्रेमचंद महतो व पिंटू कुमार महतो, खरकी के दशरथ महतो, मडमो के सुरेश महतो, सिरैय के मनोज कुमार महतो, बलकमक्का के बलदेव महतो, केंदुवाडीह के रोहित महतो, बसरिया के टेकलाल महतो, निर्मल महतो, छोटी यादव, भूखलाल महतो, किशोर कुमार,योगेंद्र महतो, रामचंद्र महतो, निर्मल यादव व लोकनाथ यादव, चलकरी के हीरालाल मांझी, लमकीटांड़ के धानेश्वर किस्कू, दुमुहान के मनोज मरांडी, गोविंदपुर के अशोक महतो व भुवनेश्वर महतो, बंदखारो के भरथ महतो, चानो के दिनेश टुडू, बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड मुंगो के खिरोधर महतो व नारायण महतो, सीधाबारा के नीलकंठ महतो, नरकंडी के महेश महतो, तुसको के राजेश कुमार महतो, तिसकोपी के रोहित महतो, तुईयो के द्वारिका महतो, रजडेरवा के सत्येंद्र कुमार महतो, नावडंडा के छोटन टुडू व छोटन किस्कू, बड़की सीधाबारा के गणेश महतो, चेतलाल महतो व चंद्रदेव महतो, नावाडीह के संतोष महतो, गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के महुरी के रूपलाल महतो, हेंसला के मुकेश महतो आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel